scorecardresearch
 

लॉकडाउन में रकुल प्रीत सिंह कर रही हैं अलग वर्कआउट, शेयर की वीडियो

रकुल प्रीत ने अपने वीडियो में फिल्म इंडस्ट्री की अन्य शख्सियत को नोमिनेट किया है. रकुल ने उन लोगों से भी यह स्टेप करके दिखाने के लिए कहा है.

Advertisement
X
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह

कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देशभर में लॉकडाउन कर रखा है. स्टार्स भी घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं और अपने फैन्स के लिए घर से ही वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. स्टार्स फैन्स को घर में ही वर्कआउट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. अभी रकुल ने एक वीडियो पोस्ट किया है इसमें वह फनी तरीके से वर्कआउट कर रही हैं.

रकुल प्रीत ने अपने वीडियो में फिल्म इंडस्ट्री की अन्य शख्सियत को नोमिनेट किया है. रकुल ने उन लोगों से भी यह स्टेप करके दिखाने के लिए कहा है. रकुल का ये वर्कआउट स्टेप थोड़ा रिस्की और अलग भी है क्योंकि प्लैंक की पोजिशन में रकुल प्रीत ने अपना क्रॉप टॉप पहना है.असल में ये वर्कआउट टी-शर्ट चैलेंज है.

Advertisement

अपनी पोस्ट में रकुल प्रीत ने रिया चक्रवर्ती, आकांक्षा रंजन कपूर को टैग किया है और उनसे भी ऐसा करने के लिए कहा है. रकुल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'क्वारनटीन में साधारण रूप से अपनी टी-शर्ट पहनने के तरीके से बोर हो रही थी. इसलिए ये आप सबके लिए टास्क है. ये सुपर एलिवेटेड प्लैंक है.'

View this post on Instagram

Was just bored of wearing my tee the normal way 😜😂 #quarantinelife #weekendchallenge So here a task for all of you to do.. it’s like a super elevated plank , amazing for your core. @anshukayoga @rhea_chakraborty @akansharanjankapoor I nominate u to take this up 💪🏻💪🏻 #strongisthenewsexy #strongereveryday

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

कोरोना के बीच प्रियंका को सताई बच्चों की चिंता, वीडियो के जरिए किया बड़ा ऐलान

दूसरी बार मां बनीं राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी गांगुली, शेयर की फोटो

रकुल प्रीत सिंह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्म दे दे प्यार दे में वह अजय देवगन के साथ नजर आई थीं और उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह, इंडियन 2 और अटैक में नजर आएंगी. इंडियन 2 एक तमिल फिल्म है. फिल्म में रकुल के साथ कमल हासन और काजल अग्रवाल भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement