पूरा देश कोरोना वायरस से निपटने के लिए सावधानी बरत रहा है. सरकार और जानी-मानी हस्तियां भी कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए लगातार नए फैसले कर रहे हैं. अब एक बड़ा फैसला देखने को मिला है. मुंबई के वर्ली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (NSCI) को क्वारनटीन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है.
NSCI स्टेडियम में फिल्मफेयर और आईफा जैसे हिट अवॉर्ड शो हुए हैं. इस स्टेडियम की देखरेख की जिम्मेदारी Dome एंटरटेनमेंट के एमडी मजहर नाडियाडवाला की है. अब उन्होंने बीएमसी के साथ मिलकर ये बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने हाल ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए मोरानी के साथ भी गठजोड़ किया है.
इस बात की घोषणा उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है. ऑर्गेनाइजर ने बताया कि अब इस स्टेडियम को पूरी तरह स्पेशल क्वारनटीन जोन में बदल दिया गया है. Dome एंटरटेनमेंट ने ट्वीट किया, 'कोविड-19 महामारी को देखते हुए ये प्रयास किया गया है. भारत के सबसे बड़े इवेंट स्थल में मौजूद NSCI को नागरिकों की मदद के लिए तैयार किया गया है.'
View this post on Instagram
सुग्रीव के निधन से शोक में फैंस, श्रद्धांजलि देते हुए कहा- कोई अपना चला गया
जब राजेश खन्ना ने की अमिताभ की बेइज्जती, जया ने दिया था करारा जवाब
इस स्टेडियम में करीब 300 बेड लगाए गए हैं. बीएमसी की गाइडलाइन के अनुसार वह स्वास्थ्य प्राधिकारी के साथ काम करेंगे. कई नामचीन हस्तियों ने इस स्पेशल खबर को लोगों के साथ शेयर किया है. आदित्य ठाकरे ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है. ऋतिक रोशन ने इस बड़े फैसले के लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया है.