इन दिनों द कपिल शर्मा शो में नजर आ रही कॉमेडियन भारती सिंह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में भारती सिंह पति हर्ष लिंबाचिया, एली गोनी, चाइल्ड आर्टिस्ट जन्नत जुबैर, अयान जुबैर संग डांस कर रही हैं. ये वीडियो भारती सिंह के कॉमेडी शो "खतरा खतरा खतरा" के सेट पर बनाया गया है. इस एपिसोड में जन्नत जुबैर और उनके भाई मेहमान बने.
वीडियो में सेट को फ्लाइट की तरह डिजाइन किया गया है. एयरलाइन का नाम है "खतरा एयरलाइन्स." इस टिक टॉक वीडियो में सभी पंजाबी गाने की धुन पर डांस कर रहे हैं. रेड कलर की ड्रेस में जन्नत जुबैर बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. जन्नत के भाई अयान भी डांस करते हुए बेहद क्यूट दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
😝😝😝 @jannatzubair29 @bharti.laughterqueen @alygoni #colorstv #khatrakhatrakhatra #goals @indiatiktok
View this post on Instagram
बता दें कि भारती सिंह का शो खतरा खतरा खतरा टीवी कलर्स पर ऑनएयर होता है. शो में हर हफ्ते टीवी के नामी कलाकार शिरकत करते हैं. भारती सिंह के इस को उनके पति हर्ष भी होस्ट करते हैं. टीआरपी रेटिंग में भारती का शो अच्छी रैंकिंग पर है.
दूसरी तरफ बात करें तो जन्नत जुबैर रहमानी टिक टॉक की स्टार हैं. उनके सभी टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. जन्नत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. इनमें तू आशिकी, आप के आ जाने से, मेरी आवाज ही पहचान है, फुलवा आदि शामिल हैं. वहीं उनके भाई अयान भी टीवी शोज में सक्रिय हैं.