scorecardresearch
 

Super Dancer 3: जब शिल्पा संग नाचे कीकू शारदा, शो में पहुंचीं भारती

Kiku Sharda In Shilpa Shetty show Super dancer chapter 3 शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में कपिल शर्मा शो के कलाकार कीकू शारदा और भारती सिंह ने शिरकत की.

Advertisement
X
सुपर डांसर चैप्टर 3 में श‍िल्पा और कीकू
सुपर डांसर चैप्टर 3 में श‍िल्पा और कीकू

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में कपिल शर्मा शो के कलाकार कीकू शारदा और भारती सिंह ने शिरकत की. इस दौरान कीकू शिल्पा संग फ्लोर पर शानदार डांसर करते नजर आए. इस भारती ने शो के जज अनुराग बसु संग डांस किया और अपने कॉमेडी पंचों से दर्शकों को एंटरटेन किया.

शो के दौरान नन्ही रूपसा और सुपर गुरु निशांत ने शानदार परफॉर्मेंस दी. निशांत चार्ली चैप्ल‍िन के रोल में नजर आए. वे कूड़े में पड़ी एक नवजात बच्ची को उठाते हैं और उसे डांसर बनाते हैं. ये परफॉर्मेंस देखकर जब शिल्पा, गीता कपूर और अनुराग बसु की आंखों में आंसू आ गए. तीनों ने इन दोनों कलाकारों की जोड़ी को स्टैंडिंग ओवेशन दिया.

पिछले हफ्ते भी ऐसा ही नजारा इस शो में दिखा था. अवस्था और आर्यन की जोड़ी ने अपने परफॉर्मेंस के दौरान ऐसा स्टंट दिखाया था कि शिल्पा दंग रह गईं. को-जज अनुराग बसु भी ये देखकर अपनी सीट से खड़े हो गए. उन्होंने प्रतियोगियों को स्टैंड‍िंग ओवेशन दिया.

Advertisement

अवस्था ने तार के सहारे हवा में लेटे आर्यन के ऊपर खड़े होकर डांस किया. इस दौरान पैर से उन्होंने आर्यन को कई किक भी मारे. ये सब देखकर दर्शक और जज दंग रह गए. शिल्पा और जज गीता कपूर ने अवस्था और आर्यन की जमकर तारीफ की.

सुपर डांसर चैप्टर 3 में देशभर से 12 कंटेस्टेंट को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए चुना गया था. पिछले दिनों जयपुर के गौरव, लुधियाना के सक्षम, मुंबई के तेजस दिल वालों की दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने डांस का जलवा दिखाया था. इस सर्दी में इन तीनों का शर्ट उतारकर जबर्दस्त डांस स्टेप देखने को मिला था.

Advertisement
Advertisement