इस वीकेंड कपिल शर्मा शो में फिल्म लुका छुपी के लीड एक्टर्स कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने धमाल मचाया. दोनों ने शो में जबरदस्त मस्ती कर दर्शकों को एंटरटेन किया. इस दौरान सबसे मजेदार नजारा तब था जब भारती सिंह और एक्टर कार्तिक आर्यन के बीच पोल डांस मूमेंट हुआ. ये पल प्राइसलेस था. कपिल के शो में करोड़पति क्विज गेम के दौरान कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने अपनी कॉमेडी से समा बांधा.
इस बीच भारती और कार्तिक के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली. एक पोल लाया गया और कार्तिक-भारती ने साथ में पोल डांस किया. इस बीच भारती की मस्ती देखने लायक थी. शो काफी एंटरटेनिंग था. बता दें, कार्तिक और कृति की फिल्म लुका छुपी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. कमाई के लिहाज से ये फिल्म कार्तिक के करियर की सबसे सफल फिल्म बनकर उभरी है.
An "Audience Poll" unlike you've ever seen before! Watch this fun-filled moment between @TheAaryanKartik & @bharti_lalli on #TheKapilSharmaShow tomorrow at 9:30 PM @kritisanon @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia pic.twitter.com/c3vYIAgvN0
— Sony TV (@SonyTV) March 1, 2019
Few minutes to some #LukaChuppi on @SonyTV :) #TheKapilSharmaShow pic.twitter.com/zl6NzYzMEo
— Kapil Sharma FC (@KapilFans) March 2, 2019
बता दें, कपिल शर्मा शो टीआरपी चार्ट में अच्छी रैंकिंग पर बना हुआ है. कॉमेडियन के कमबैक ने दर्शकों में जोश भर दिया है. इस बार शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं कपिल का शो नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान की वजह से चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, उन्होंने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन किया था. जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई.
Dosto just half an hour to go for the No. 1, most popular and hilarious show.. @KapilSharmaK9 show. Watch me with @dalermehndi #hansrajhans @JJassiOfficial along with @Krushna_KAS @bharti_lalli and @kikusharda. Tonight’s gonna be a good good night! 9:30 pm only on @SonyTV .. pic.twitter.com/52fzJhsHv1
— King Mika Singh (@MikaSingh) March 3, 2019
Today #LukaChuppi team on #TheKapilSharmaShow today...
Don't miss today's episode...there will be ful masti wid @TheAaryanKartik and gorgeous @kritisanon 😍#TKSS
Rt🔁if u r excited pic.twitter.com/r4NUBmXA7G
— The Kapil Sharma Show™ | TKSS Fans | (@TKSS2FANS) March 2, 2019
शो में उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह की एंट्री हुई. लेकिन सिद्धू को शो से हटाने की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई. खबरों के मुताबिक, अर्चना को कुछ समय के लिए ही शो में लाया गया है. मामला शांत होने के बाद सिद्धू की वापसी होगी. सलमान खान भी सिद्धू को शो में वापस लाना चाहते हैं. वे सिद्धू के खिलाफ लोगों का भड़का गुस्सा काम होने का इंतजार कर रहे हैं.