हिंदी सिनेमा के अनुभवी सिनेमाटोग्राफर डब्ल्यू.बी.राव का मंगलवार को निधन हो गया. तबियत के चलते उन्हें 15 जनवरी को भारतीय आरोग्य निधि अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. फिल्म निर्माता संगीत सिवन ने उनके निधन पर शोक जताया है.
W.B. Rao, the much respected & revered cinematographer is no more. #Hum, #KhudaGawah & #Rangeela where my personal favorites. #OMSHANTHI
— Sangeeth Sivan (@sangeethsivan) January 16, 2018
प्रतिष्ठित छायाकार डब्ल्यू.बी. राव नने 'हम', 'खुदा गवाह' और 'रंगीला' जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके थे. अपने करियर के दौरान उन्होंने कई बड़े निर्देशकों जैसे डेविड धवन और धर्मेश दर्शन के साथ कई फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 'राजा हिन्दुस्तानी', 'जुड़वा', 'हर दिल जो प्यार करेगा' और 'धड़कन' जैसी फिल्मों के लिए भी सिनेमाटोग्राफी की थी.
एक टेक्निशियन के तौर पर राव को उनके लाइट और कलर्स के प्रयोग के लिए बहुत सराहा जाता था. उन्होंने अपने टाइम में संजीव कुमार, माला सिन्हा, अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान और जूही चावला जैसे कलाकारों के साथ काम किया.