scorecardresearch
 

Box Office: हिट है मौजी और दर्जी, स्त्री के बाद 'सुई धागा' भी HIT

Sui Dhaaga Box Office Collection: तीन दिनों में हिट हुई वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा'. बॉक्स ऑफिस पर 3 दिनों में सुई धागा ने कमाए 36 करोड़ रुपये. जानें इस फिल्म के साथ रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा ने की कितनी कमाई.

Advertisement
X
राजकुमार राव और वरुण धवन
राजकुमार राव और वरुण धवन

वरुण धवन और अनुष्का की फिल्म सुई धागा- Made in India की कहानी बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की एक और सक्सेस स्टोरी साबित हुई है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ये फिल्म 3 दिनों में 36 करोड़ रुपये की कमाई कर साल की हिट फिल्मों में  शामिल हो गई है.

फिल्म ट्रेड एक्सर्प्ट तरण आदर्श ने सुई धागा की इस सक्सेस पर ट्वीट करते हुए इसकी खास वजह भी बताई है. तरण का कहना है कि इस फिल्म की टारगेट ऑडि‍यंस परि‍वार हैं. फैमिली एंटरटेनमेंट होने की वजह से इसे ऑडियंस का अच्छा फुटफॉल मिला है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो शुक्रवार को फिल्म ने 8.30 करोड़ रुपये की कमाई की है, शनिवार को 12.25 करोड़ रुपये, रविवार को 16.05 करोड़ रुपये. इस तरह फिल्म की कमाई तीन दिनों में 36.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement

अगर फिल्म के बजट की बात करें तो इसे 25 करोड़ के करीब बताया जा रहा है. इस लिहाज से फिल्म साल की हिट फिल्मों की फेहरिस्त में जगह बनाने में कामयाब हुई है.

तरण आदर्श ने साल की हिट फिल्म स्त्री और सुई धागा के मजेदार इत्तेफा‍क के बारे में जानकारी दी है. तरण आदर्श ने इन दोनों फिल्मों के ऐसे तीन फैक्टर्स बताए हैं जो ए‍क दूसरे से बखूबी कनेक्ट करते हैं.

* स्त्री और सुई धागा दोनों ही फिल्मों को मध्यप्रदेश की चंदेरी जगह में फिल्माया गया है.

* राजकुमार राव ने स्त्री में और वरुण धवन ने सुई धागा में दोनों ने ही टेलर का किरदार अदा किया है.

* दोनों ही फिल्मों के टाइटल 'स' से शुरू होते हैं और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल साबित हुई हैं.

जानकारी के लिए बता दें, हॉरर कॉमेडी प्लॉट पर बनी फिल्म स्त्री रिलीज के पांचवे हफ्ते भी करोड़ों की कमाई कर रही है. इस फिल्म ने 5वें हफ्ते तक 125.57 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement

अच्छे रिव्यूज के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर पटाखा का स्ट्रग्ल

दो बहनों की मजेदार कहानी पर बेस्ड इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी जरूर रही लेकिन अब आए दिन फिल्म की कमाई में कई प्रतिशत बढ़त देखी जा सकती है. फिल्म की कमाई की कम वजह होने की बड़ी वजह स्क्रीन्स भी है. इस फिल्म को केवल 875 स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया गया है. फिल्म की तीन की कमाई 4.05 करोड़ रुपये बताई गई है. लेकिन आने वाले दिनों में यानि कि मंगलवार को नेशनल हॉलिडे के चलते फिल्म के अच्छी कमाई करने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement