scorecardresearch
 

Box Office: बंपर तो नहीं पर ठीक-ठाक है 'बत्ती गुल' की कमाई

श्रद्धा कपूर, बत्ती गुल मीटर चालू से पहले स्त्री में नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लागत के मुकाबले बंपर कमाई की. ये साल की सबसे सफल फिल्म मानी जा रही है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर

सामाजिक मुद्दे पर बनी शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर "बत्ती गुल मीटर चालू" की बॉक्स ऑफिस पर धीमीं शुरुआत हुई. हालांकि वीकेंड तक शेष नारायण सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म का कलेक्शन ठीक-ठाक नजर आया. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि ये फिल्म आगे भी कमाई के बेहतरीन रिकॉर्ड्स कायम कर सकती है. 

पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई "बत्ती गुल मीटर चालू" का ओपनिंग कलेक्शन 6.76 करोड़ रुपये था. शनिवार को टिकट खिड़की पर भीड़ दिखी और फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी दर्ज हुई. इस तरह दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.96 करोड़ की कमाई की. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 8.54 करोड़ का कारोबार किया. इस तरह वीकेंड के दौरान भारतीय बाजार में ये फिल्म अब तक 23.26 करोड़ का कारोबार कारोबार कर चुकी है.

Advertisement

Video: जब 'चांदनी' के गाने पर शाहिद कपूर संग श्रीदेवी ने किया डांस

क्या बजट निकाल पाएगी फिल्म?

फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है. वीकेंड में फिल्म ने जिस तरह कमाई की है अगर टिकट खिड़की पर ये ट्रेंड बना रहा तो ये फिल्म आसानी से लागत वसूलने में कामयाब रहेगी.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी तीन दोस्तों (शाहिद कपूर), ललिता नौटियाल (श्रद्धा कपूर) और सुंदर मोहन त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा) की है जो उत्तराखंड के टिहरी जिले में रहते हैं. की है. ये एक-दूसरे के जिगरी हैं. सुशील ने वकालत की है, ललिता डिजाइनर हैं और सुंदर एक प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं. सुंदर की फक्ट्री के बिजली का बिल हमेशा ज्यादा आता है और एक बार तो 54 लाख रुपये तक का बिल आ जाता है. इस वजह से वो शिकायत तो दर्ज करता है, लेकिन उसकी बात सुनी नहीं जाती. बेबसी में सुंदर आत्महत्या कर लेता है.

शाहिद कपूर ने रखा बेटे का नाम, जानें क्या है मतलब

इस वजह से सुशील और ललिता परेशान हो जाते हैं. सुशील अपने दोस्त के केस को लड़ने का फैसला करता है. कोर्टरूम में उसकी जिरह वकील गुलनार (यामी गौतम) से होती है. अंततः एक फैसला आता है, जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

Advertisement
Advertisement