पीके की रिलीज से पहले ही उसका अंधड़ बॉक्स ऑफिस पर नजर आने लगा है. इस शुक्रवार कई फिल्में रिलीज हुईं. उनमें से तीन, 'बदलापुर ब्वॉयज', मैं और मिस्टर राइट और 'लाइफ में ट्विस्ट' है. इन तीनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर बुरी गत हुई है.
खबरों में भी रहीं 'मैं और मिस्टर राइट' की लीड एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला ने तो रेप पर पीएम समेत कई लीड एक्टर्स को खत लिखकर खूब सुर्खियां बटोरीं. ऑनलाइन दुनिया में तो तीन रोज तक इस पर बहस होती रही. मगर फिल्म को इससे कुछ भी फायदा नहीं हुआ. न सिर्फ उनकी फिल्म, बल्कि रिलीज हुई बाकी दो फिल्में भी बुरी तरह नाकाम रहीं. हाल ये है कि तीनों फिल्में मिलाकर भी एक करोड़ रुपये नहीं कमा पाईं.

इन फिल्मों के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छाए सन्नाटे की मियाद और लंबी हो गई है. पिछले शुक्रवार को बड़े बजट की एक्शन जैकसन रिलीज हुई थी, मगर अजय देवगन सोनाक्षी सिन्हा की यह फिल्म भी औंधे मुंह गिरी. हालांकि सोनाक्षी एक बार फिर से मुस्कुरा रही हैं. इसकी दो वजहें हैं. रजनीकांत के साथ रिलीज हुई उनकी फिल्म लिंगा न सिर्फ भीड़ और पैसा बटोर रही है, बल्कि क्रिटिक्स भी इस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. उधर अर्जुन कपूर के साथ उनकी कस्बाई रोमॉस वाली एक्शन कहानी 'तेवर' को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है प्रचार के दौरान.
फिल्मी मौसम की बात करें तो फिलहाल तो हर कहीं 'पीके' की धूम है. ट्रेड पंडित उम्मीद जता रहे हैं कि शायद इस फिल्म के साथ 300 करोड़ क्लब की शुरुआत हो जाए. फिल्म को क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन तक फ्री रन मिला हुआ है. बीच में अनुराग कश्यप की फिल्म UGLY भी आ रही है, मगर उसका जॉनर और अपील मल्टिप्लेक्स तक ही सीमित रहेगी जबकि 'पीके' फैमिली क्लास एंटरटेनर है.