यशराज बैनर के तले बनी मल्टी स्टार फिल्म 'किल दिल' तमाम प्रमोशन्स के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म देशभर में अबतक 23.10 करोड़ ही कमा पाई है.
हालांकि इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के इन आंकड़ों की उम्मीद नहीं थी. अगर विदेशों में इस फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म अबतक 8 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है. इस फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह, गोविंदा, अली जफर और परिणीति चोपड़ा जैसे स्टार्स अहम रोल में नजर आए.
इसके अलावा पिछले हफ्ते रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'द शौकीन्स' ने रिलीज के दूसरे हफ्ते देशभर में करीब 31.65 करोड़ की कमाई कर ली है.