28 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म 'उंगली' देशभर में रिलीज के पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई कर पाई है. फिल्म ने शुक्रवार को 3.60 करोड़ रुपये जबकि शनिवार को 4 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. इसके अलावा रविवार की बात करें तो फिल्म ने 5.05 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई, जिसके चलते फिल्म ने देशभर में अब तक कुल 12.65 करोड़ रुपये की कमाई की है.
Movie Review उंगली: शुरू में चुस्त, आखिर में सुस्त
इस मल्टीस्टारर फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म इमरान हाशमी की इससे पहले रिलीज हुई फिल्म 'राजा नटवरलाल' से ज्यादा कमाई करने में नाकाम साबित हुई है.
मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों पर फिल्म अच्छा परफॉर्म करती नजर नहीं आ रही. इस फिल्म के पास परफॉर्म करने के लिए यही हफ्ता बाकी है क्योंकि इस शुक्रवार को अजय देवगन स्टारर फिल्म 'एक्शन जैक्सन' रिलीज होने जा रही है.