अनुष्का शर्मा की फिल्म परी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अनुष्का की इस फिल्म को बेस्ट हिन्दी हॉरर फिल्म भी कहा जा रहा है. ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन दर्ज करवाने वाली इस फिल्म ने शनिवार तक 9.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
2 मार्च को रिलीज हुई फिल्म परी अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन बैनर क्लीन स्लेट तले बनी है. ये अनुष्का के प्रोड्क्शन बैनर की तीसरी फिल्म है. इससे पहले अनुष्का बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर फिल्म फिलौरी, NH10 को रिलीज कर चुकी हैं. अनुष्का की इस फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स दोनों की सराहना मिल रही है. हालांकि फिल्म के मॉर्निंश शोज के मुकाबले इवनिंग शोज में ज्यादा फुटफॉल देखने को मिल रहा है. इवनिंग शो में हॉरर जॉनर दर्शकों को और रोमांचित कर रहा है शायद फिल्म को पसंद करने की एक ये भी खास वजह है.
कोहली को परी में कैसा लगा अनुष्का का काम? पढ़ें 33 शब्दों की समीक्षा
इसके अलावा दूसरे दिन की कमाई से इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ फैक्टर से भी फायदा मिलना शुरू हो गया है. होली के चलते मॉर्निंग शोज में कम दर्शक मिलने के बावजूद फिल्म की कमाई का आंकड़ा बढ़त बनाए हुए है. फिल्म ने रिलीज के फिल्म की कमाई का आंकड़ा 10 करोड़ रुपये के करीब है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने परी की कलेक्शन रिपोर्ट को लेकर ट्वीट किया है, रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊपर उठ रहा है. शुक्रवार को फिल्म ने 4.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी और शनिवार को फिल्म की कमाई 5.47 करोड़ रुपये हो गई है. इस तरह से कुल मिलाकर फिल्म ने देशभर में 9.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
#Pari witnessed an UPWARD TREND on Day 2... Sun biz is crucial... Fri 4.36 cr, Sat 5.47 cr. Total: ₹ 9.83 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2018BO: 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की कमाई जारी, जानें कितने करोड़ कमाए
परी से पहले रिलीज हुई रोमकॉम और ब्रोमांस पर बेस्ड फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने रिलीज के 9वें दिन भी जोरदार कमाई का रिकॉर्ड बनाए रखा है. अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' की रिलीज का इस फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं हुआ है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ पहुंचने के नजदीक है.ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के 9वें दिन के आकंडे शेयर किए हैं. फिल्म ने भारत में 58 करोड़ की कमाई कर ली है.
#SonuKeTituKiSweety is UNSTOPPABLE... Biz on Sun should jump again... [Week 2] Fri 5.83 cr, Sat 6.55 cr. Total: ₹ 58.32 cr. India biz... #SKTKS
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2018