एंटरटेनमेंट की दुनिया में छाए रहे दो नाम पहला दीपिका की शादी और दूसरा राखी सावंत. राखी को जहां रेसलर ने पटखनी दे दी. वहीं दीपिका की शादी की रस्में इटली में शुरू हो गई हैं. बॉलीवुड की बड़ी खबरों के लिए पढ़ें फिल्म रैप.
इटली में दीपवीर का संगीत शुरू, डांस नंबर्स पर थिरक रहे रिश्तेदार
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. आज (13 नवंबर) शाम से दीपवीर की मेहंदी और संगीत सेरेमनी शुरू हो गई. इंडिया टुडे वेन्यू के ठीक पास ही था. हमने रस्म के दौरान बजने वाले म्यूजिक को सुना. रस्म में बॉलीवुड के गाने बजाए गए. कल से दोनों की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. 14 नवंबर को कोंकणी रीति रिवाज और 15 नवंबर सिंधी रिवाजों के साथ शादी संपन्न होगी. इसी के साथ बॉलीवुड का ये खूबसूरत जोड़ा जन्मों जन्मांतर के लिए एक हो जाएगा. इस बीच इटली से दीपिका के दोस्त तस्वीरें भी साझा करने लगे हैं.Video: रिंग में रेसलर ने राखी को पटका, मीका ने कुछ यूं ली चुटकी
कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत इन दिनों बेडरेस्ट पर हैं. इसकी वजह हाल ही में रेसलिंग रिंग में हुई उनकी पिटाई है. रिंग के अंदर ये पिटाई अमेरिकन रेसलर रेबेल ने की है. फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राखी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रेसलर के साथ हुई फाइट का वीडियो शेयर करते हुए फैंस से सपोर्ट मांगा. उधर, राखी के वीडियो पर सिंगर मीका सिंह ने चुटकी ली है. मीका और राखी की दुश्मनी जगजाहिर है. ऐसे में जब राखी सावंत को रेसलर ने रिंग में पटखनी दी तो मीका खुद को मजे लेने से नहीं रोक सकें.
पहले 'विरुष्का' अब 'दीपवीर': क्या इन 5 समानताओं पर किया गौर
बॉलीवुड के 'बाजीराव-मस्तानी' के रूप में मशहूर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, इटली के लेक कोमो में शाही शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. लेकिन दीपिका-रणवीर की शादी कई मायनों में अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की शादी से मिलती-जुलती नजर आ रही है. दीपवीर की शादी 14-15 नवंबर को है. ऐसा भी कह सकते हैं कि अनुष्का की शानदार शादी की तैयारियों से इम्प्रेस होकर दीपिका ने भी अपनी शादी के इंतजाम किए हैं. हम आपको ऐसे पांच प्वाइंट बता रहे हैं जो दीपिका-अनुष्का की वेडिंग में एक समान हैं.
रिसेप्शन में ये चीज नहीं चाहते हैं रणवीर, मेहमानों को किया मना
बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी करने के लिए तैयार हैं. दोनों 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी करने जा रहे हैं. शादी में तकरीबन 30 मेहमानों को बुलाया गया है. शादी में मेहमानों से मोबाइल फोन ना लाने की बात कही गई है. इसके अलावा शादी का जो कार्ड जारी किया गया है उसमें दीपवीर की तरफ से एक और खास रिक्वेस्ट मेंशन की गई है. करीबी सूत्रों के मुताबिक- दीपिका और रणवीर नहीं चाहते कि उनके लिए कोई भी मेहमान किसी तरह का गिफ्ट लेकर आए. इसकी जगह पर दीपिका के NGO को डोनेट कर सकते हैं. दीपिका के NGO का नाम 'द लाइव लव लॉफ फाउंडेशन' है जो मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुकता फैलाने का काम करता है. कार्ड के अंदर इस बात को मेंशन किया गया है और डिटेल्स भी दी गई है.
पहले दिन 50, पांचवें दिन 5.50 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर बैठ गई TOH
अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कटरीना कैफ तीनों बड़े सितारों से सजी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का हाल बॉक्स ऑफिस पर बुरा नजर आ रहा है. फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग के साथ रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन वीकेंड ख़त्म होने के साथ ही फिल्म सोमवार को टिकट खिड़की पर धराशायी हो गई. ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के ताजा आकड़े साझा किए हैं. इसके मुताबिक़ गुरुवार को 50.75 करोड़ रुपये, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई और फिल्म की कमाई 28.25, तीसरे दिन 22.75 करोड़, चौथे दिन 17.25 करोड़, पांचवें दिन सिर्फ 5.50 करोड़ की कमाई हुई. फिल्म की कुल कमाई 124.50 करोड़ रुपये हुई है. अन्य भाषाओं की कमाई को जोड़ा जाए तो फिल्म ने तमिल और तेलुगु में 4.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस लिहाज से फिल्म ने भारतीय बाजार में अब तक कुल 129 करोड़ की कमाई कर ली है.
घर में बहन के बेहद करीब हैं रणवीर, पापा रियल स्टेट के बड़े कारोबारी
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शाही शादी की चर्चा जोरों पर है. दोनों 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों सितारों का रुतबा बॉलीवुड में सुपरस्टार का है, लेकिन दोनों सितारों की पारिवारिक पृष्ठभूमि फिल्मी नहीं है. रणवीर मूल रूप से सिंधी परिवार के हैं. उनका पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी है. जगजीत सिंह भवनानी, रणवीर के पिता हैं जबकि अंजू भवनानी भवनानी उनकी मां हैं. रणवीर के पिता, जगजीत रियल स्टेट कारोबार के बड़े नाम हैं.
नहीं रहे आयरन मैन-स्पाइडर मैन जैसे सुपरहीरोज के क्रिएटर स्टेन ली
दुनियाभर को स्पाइडर मैन, आयरन मैन, द हल्क जैसे सुपरहीरोज की सौगात देने वाले स्टेन ली का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. वे कॉमिक बुक राइटर और एडिटर थे. उनके कॉमिक किरदारों को फिल्मों के जरिए भी पेश किया गया. स्टेन की बेटी ने उनके निधन की जानकारी साझा की. हालांकि उन्होंने स्टेन ली के निधन की वजह का जिक्र नहीं किया. स्टेन ली का जन्म 28 दिसंबर, 1922 को न्यू यॉर्क में हुआ था. उनकी बेटी जे सी ली ने कहा- ''वे हमेशा कुछ नया करते रहने को अपने फैन्स के प्रति एक दायित्व मानते थे. वे अपने जीवन से प्यार करते थे. साथ ही अपने काम के से भी उन्हें काफी लगाव था. उनके परिवार और उनके प्रशंसकों से उन्हें हमेशा प्यार मिला. उनका कोई सानी नहीं है.''