Bollywood Top News बॉलीवुड की दुनिया में कई वीडियो और तस्वीरें छाई रहीं. इनमें नीतू कपूर की ऋषि कपूर संग लंच डेट पर तस्वीर सबसे ज्यादा चर्चा में रही. सिद्धार्थ राय कपूर का रैम्प वॉक एक डॉगी की वजह से हुआ डिस्टर्ब, वायरल हो रहा है तेजी से इसका वीडियो. वहीं दीपिका पादुकोण का खुलासा छाया रहा कि उन्होंने मेल स्टार से कम फीस मिलने की वजह से फिल्म छोड़ दी थी. बॉलीवुड की ये ताजा अपडेट्स...
मेल एक्टर से कम फीस मिलने पर दीपिका पादुकोण ने छोड़ी थी फिल्म
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. फिल्म पद्मावत में उन्हें लीड एक्टर्स शाहिद कपूर और रणवीर सिंह से ज्यादा फीस मिली थी. बुधवार को एक्ट्रेस एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं. जहां उन्होंने मेल-फीमेल फीस में असमानता पर बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने को-एक्टर के मुकाबले कम फीस मिलने पर एक फिल्म छोड़ दी थी.
View this post on Instagram
caught between my stylist & hair stylist who can’t decide who should go first!😆😆😆
आरोप लगाने वाली महिला पलटी, कहा- भूषण कुमार से पैसे ऐंठने के लिए की थी शिकायत
टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. महिला ने सोशल मीडिया पर आपबीती शेयर कर बताया था कि भूषण कुमार ने समझौता ना करने पर उन्हें फिल्म से निकाल दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 जनवरी को महिला ने भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. शिकायत दर्ज कराने के दिन महिला ने केस भी वापस ले लिया है. साथ ही ये कबूला कि उसकी ओर से भूषण कुमार पर लगाए सभी आरोप गलत थे. नाटकीय तौर पर महिला ने यह भी बताया कि ये सब कृष्ण कुमार और भूषण कुमार से पैसे एंठने के मकसद किया गया और झूठा केस बनाया गया था.
सिद्धार्थ मल्होत्रा का रैंप वॉक, स्टेज पर कुत्ता, और फिर...
फैशन डिजाइनर रोहित बल के ब्लैंडर्स प्राइड फैशन टूर 2018 में हास्यास्पद नजारा देखने को मिला. जिस वक्त एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा रैंप वॉक कर रहे थे, अचानक एक कुत्ता स्टेज पर घुस आया. डॉगी को वहां देखकर सभी सरप्राइज हो गए. ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सितारों से सजी शाम में एक डॉगी की वजह से ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है.
स्मार्टफोन के दौर में नीतू का 'दर्द', लिखा -शादी के 38 साल बाद यही होता है
बॉलीवुड के सदाबहार कपल ऋषि कपूर और नीतू कपूर फिलहाल अमेरिका में है. न्यूयॉर्क में ऋषि अपनी बीमारी की इलाज करा रहे है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली नीतू ने हाल ही में एक फोटो साझा की है, जिसे मॉर्डन दौर की सबसे बड़ी परेशानियों में से एक भी समझा जाता है. नीतू ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "लंच डेट. शादी के 38 साल बाद यही होता है. पति फोन पर हैं और मैं सेल्फियां खींच रही हूं." इस तस्वीर में ऋषि पत्नी के साथ होने के बावजूद अपने फोन पर काफी बिज़ी नज़र आ रहे हैं.
View this post on Instagram
खान तिगड़ी पर कंगना रनौत का यू-टर्न, अब सलमान खान संग करना चाहती हैं काम
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने फिल्मी करियर में अभी तक खान तिगड़ी के साथ काम नहीं किया है. कॉफी विद करण के पिछले सीजन में कंगना ने बेबाकी से कहा था कि वे सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहती. एक्ट्रेस को लगता है कि खान तिगड़ी के साथ करने से उन्हें फायदा नहीं मिलेगा. लेकिन वक्त की चाल को भांपते हुए कंगना ने भी अपने बयान से यू-टर्न लेने में देर नहीं की.