scorecardresearch
 

PM मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' को मिला बॉलीवुड का साथ, रितिक ने की शुरुआत

'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान के बाद अब एक्टर रितिक रोशन और फिल्ममेकर सुभाष घई भी पीएम नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' को सपोर्ट करते नजर आए. सुभाष घई ने अपने 'व्हिसलिंग  वुड्स इंटरनेशनल' फिल्म स्कूल में एक्टर रितिक रोशन के साथ मिलकर स्वच्छता कैंपेन की पहल की. सुभाष घई और रितिक ने स्टूडेंट्स और स्टाफ के साथ मिलकर यह कैंपेन शुरू किया.

Advertisement
X
Bollywood with Clean India campaign
Bollywood with Clean India campaign

'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान के बाद अब एक्टर रितिक रोशन और फिल्ममेकर सुभाष घई भी पीएम नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' को सपोर्ट करते नजर आए. सुभाष घई ने अपने 'व्हिसलिंग  वुड्स इंटरनेशनल' फिल्म स्कूल में एक्टर रितिक रोशन के साथ मिलकर स्वच्छता कैंपेन की पहल की. सुभाष घई और रितिक ने स्टूडेंट्स और स्टाफ के साथ मिलकर यह कैंपेन शुरू किया.

 

इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने भी इस कैंपेन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही है. प्रियंका ने ट्वीट इस कैंपेने को लेकर ट्विटर पर लिखा है, 'हम जो भी कदम उठाएंगे वह महत्वपूर्ण होगा. मैं बदलाव चाहती हूं. समय आ गया है कि हम साफ-सफाई का ध्यान रखें.' पीएम मोदी ने इस कैंपेन के लिए 'ALS आइस बकेट चैलेंज' की तर्ज पर नौ जानी मानी हस्तियों को इस कैंपेन के लिए नॉमिनेट किया था, जिनमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को भी इस अभियान के लिए न्यौता दिया था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झाड़ू उठाकर 'स्वच्छ भारत अभियान' की शुरुआत थी, जिसके चलते बॉलीवुड भी इस कैंपेन के सपोर्ट के लिए आगे आया. रितिक, प्रियंका और सुभाष घई के अलावा और भी कई हस्तियों ने इस कैपेंन को लेकर ट्वीट किया.

Advertisement

विक्रम भट्ट : पहले विचार, फिर बातें, फिर काम. बगैर विचार का काम कभी पूरा नहीं होता. सबसे पहले विचारों की स्वच्छता की जरूरत है.

हेमा मालिनी : आज गांधी जयंती है. चलिए अपने देश को साफ और स्वच्छ बनाने में अपने प्रधानमंत्री का साथ दें. स्वच्छ भारत अब हम सबका लक्ष्य होना चाहिए.

दीया मिर्जा : लालबहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी का जन्म-दिवस इस शपथ के साथ मनाया जा रहा है कि भारत को साफ स्वच्छ बनाएंगे.

Advertisement
Advertisement