'गुड़िया' के साथ हुए क्रूर रेप केस को लेकर एक बार फिर देश गुस्से में है. पांच साल की मासूम सी बच्ची के साथ हुए बर्बर रेप से पूरा बॉलीवुड भी सकते में है.
बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर ने पांच साल की मासूम सी 'गुड़िया' के लिए एक कविता लिखी है. इस कविता में फरहान अख्तर की इस 'गुड़िया' के लिए संवेदना साफ झलक रही है.
'I see you little girl
tears in your eyes
bruises on your body
blood on your thighs.
I hear you little girl
your whimpers your cries
your silenced protest
your resonating sighs.
I feel you little girl
your pain on the rise
your trust of man in ruins
your childhood's demise.
I understand you little girl
your rage your surprise
your confusion about the beast
in human disguise.
I stand with you little girl
to seek justice, to chastise
the devil that defiled you
i swear, will find no allies.'
अमिताभ बच्चनः समझ में नहीं आता कि इस पर क्या प्रतिक्रिया करें. क्या हो रहा है हमारे देश में, हमारे समाज को क्या हो गया है? ऐसे दरिंदों को जनता के बीच छोड़ देना चाहिए और जनता उनके साथ न्याय करे. 'गुड़िया' के लिए प्रार्थना करता हूं जो अपने जीवन की जंग लड़ रही है.
फराह खानः 'हम लोगों का माइंड सेट बदलने चले हैं. जानवरों का कोई माइंड सेट नहीं होता है.'
अभय देओलः 'पांच साल की बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने कई बार रेप किया. इस तरह उसे बंधक बनाकर रेप करने वाला किसी राक्षस से कम नहीं है.'
मनोज बाजपेयीः 'शर्मनाक, बेहद शर्मनाक! ऐसा एक बार फिर दिल्ली में हुआ, आप उसकी क्रूरता को शब्दों में बयां भी कैसे कर सकते हैं?'
प्रितीश नंदीः 'जब मैंने सुना कि बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है तो मुझे ऐसा लगा कि गैर कानूनी ढंग से प्राणदंड फिर से शुरू किया जाना चाहिए. दिल्ली में एक और गैंगरेप वो भी एक मासूम सी बच्ची के साथ. पुलिस का रवैया भी असंवेदनशील है. बेचारे घर वालों को पैसे देकर उनका मुंह बंद कराने की कोशिश की गई. लड़कियों का रेप इसलिए किया जाता है कि वो सेक्सी कपड़े पहनती हैं, शराब पीती हैं और सिगरेट पीती हैं? तो इस छोटी सी मासूम बच्ची की क्या गलती थी?'
विशाल डडलानीः 'भारत में क्या हो रहा है? पुलिस ऐसे परिवार को घूस देने की कोशिश करती है जिसकी बच्ची के साथ रेप हुआ हो. ऐसे पुलिस वालों को फांसी दे दी जानी चाहिए.'
शबाना आजमी का ट्वीट: 'पांच साल की बच्ची के पेट से हेयरऑयल और मोमबत्ती का निकलना दर्शाता है कि उसके साथ कैसी हैवानियत बरती गई थी. उसके बाद पुलिस का परिवार वालों को पैसे देकर चुप कराना शर्मनाक है.'
शिल्पा शेट्टी का ट्वीट: 'पांच साल की बच्ची के साथ हुए रेप से मैं भयभीत हूं और दिल्ली पुलिस की इस हरकत पर शर्म आ रही है कि विरोध प्रदर्शन करने वाली लड़की को थप्पड़ मारा गया. देश में ये क्या हो रहा है?'
करण जोहर: घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए निर्देशक करण जोहर ने कहा, ‘पांच वर्षीय बच्ची से बलात्कार के बारे में सुनकर स्तब्ध रह गया..क्या हम आधिकारिक तौर पर एक बर्बर राष्ट्र हैं? नैतिकता खत्म हो गयी है?’
रितेश देशमुख: रितेश देशमुख ने ट्विटर पर लिखा है, ‘पांच वर्षीय बच्ची के बारे में पढ़ने को मिला. क्या कहूं..अवाक हूं. किस तरह का समाज बनता जा रहा है? भगवान से प्रार्थना करता हूं कि बच्ची जल्द ठीक हो. भगवान उसके परिवार को मजबूती दे.’
श्रीदेवी: अदाकारा श्रीदेवी ने कहा है कि सरकार को ऐसे दोषियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘यह बेहद दुखद है. एक मां होने के नाते मैं परिवार के लोगों के दुख को जान सकती हूं. ऐसे अपराध में संलिप्त लोगों के खिलाफ सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए.’