scorecardresearch
 

हर्षवर्धन कपूर क्यों मांग रहे हैं माफी...

बॉलीवुड में फिल्म 'मिर्जिया' से कदम रखने वाले हर्षवर्धन कपूर ने ‘उड़ता पंजाब’ के लिए दिलजीत दोसांझ को मिले बेस्ट डेब्यू एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड पर कमेंट करने के लिए उनसे माफी मांग है...

Advertisement
X
हर्षवर्धन कपूर
हर्षवर्धन कपूर

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन कपूर ने फिल्म फेयर में अवॉर्ड न मिलने पर ट्विटर पर काफी कुछ लिखा था. लेकिन अब उन्होंने ‘उड़ता पंजाब’ के लिए दिलजीत दोसांझ को मिले बेस्ट डेब्यू एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड पर अपनी नाखुशी जताने के लिए उनसे माफी मांग ली है.

अवॉर्ड न मिलने से दुखी हर्षवर्धन ने फिल्मफेयर को ये क्या कह डाला

दरअसल, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर का नाम उनकी पहली फिल्म 'मिर्जिया' के लिए बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड के नोमिनेशन में रखा गया था.

बता दें के 26 साल के हर्षवर्धन ने कहा था कि दिलजीत दोसांझ पहले भी एक हिन्दी फिल्म में दिख चुके थे. इसलिए उनपर बेस्ट डेब्यू एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए विचार नहीं किया जाना चाहिए था.

करीना-सैफ की डिनर पार्टी में साथ दिखे सारा और हर्षवर्धन

Advertisement

अपनी बात पर माफी मांगते हुए हर्षवर्धन ने ट्वीट किया कि सर मैं आपका और आपके काम का बहुत सम्मान करता हूं. अगर मैंने ऐसा कुछ कहा है जो गलत है तो मैं माफी मांगता हूं.

Advertisement
Advertisement