बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन कपूर ने फिल्म फेयर में अवॉर्ड न मिलने पर ट्विटर पर काफी कुछ लिखा था. लेकिन अब उन्होंने ‘उड़ता पंजाब’ के लिए दिलजीत दोसांझ को मिले बेस्ट डेब्यू एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड पर अपनी नाखुशी जताने के लिए उनसे माफी मांग ली है.
अवॉर्ड न मिलने से दुखी हर्षवर्धन ने फिल्मफेयर को ये क्या कह डाला
दरअसल, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर का नाम उनकी पहली फिल्म 'मिर्जिया' के लिए बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड के नोमिनेशन में रखा गया था.
बता दें के 26 साल के हर्षवर्धन ने कहा था कि दिलजीत दोसांझ पहले भी एक हिन्दी फिल्म में दिख चुके थे. इसलिए उनपर बेस्ट डेब्यू एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए विचार नहीं किया जाना चाहिए था.
करीना-सैफ की डिनर पार्टी में साथ दिखे सारा और हर्षवर्धन
अपनी बात पर माफी मांगते हुए हर्षवर्धन ने ट्वीट किया कि सर मैं आपका और आपके काम का बहुत सम्मान करता हूं. अगर मैंने ऐसा कुछ कहा है जो गलत है तो मैं माफी मांगता हूं.
Love you to sir, have lots of respect for you and your body of work sorry if I said anything that came out wrong @diljitdosanjh @AnilKapoor
— Harshvardhan Kapoor (@HarshKapoor_) January 25, 2017