अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन की फिल्म 'मिर्जया' में उनका फर्स्ट लुक सामने आया है. हर्षवर्धन के इस लुक को जारी किया है उनकी एक्ट्रेस बेहन सोनम कपूर ने.
सोनम कपूर ने ट्विटर पर हर्षवर्धन की ब्लैक और व्हाइट रंग की एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है, 'क्या बात है भाई...'
Introducing @harshvardhankapoor ! #mirzya Kya baat hain bhai!! https://t.co/FdMABdkqZE pic.twitter.com/HcMfTeXbar
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) March 30, 2016
ना सिर्फ सोनम कपूर बल्कि एक्टर रितिक रोशन ने भी हर्षवर्धन की एक दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए खूबसूरत कैप्शन लिखा है, 'बाहर से इतनी खामोशी का मतलब है अंदर है तूफान'.
This much calm on the outside means there is a storm inside. #waitingtoexplode meet @HarshKapoor_ pic.twitter.com/HBl74d7pSv
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 30, 2016
डायरेक्टर ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हर्षवर्धन फिल्म में एक वॉरियर के लुक में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म एक लोक कथा 'द लीजेंड ऑफ मिर्जा साहिबा' से प्रेरित है. फिल्म में हर्षवर्धन के अलावा सैयामी खेर लीड रोल अदा कर रही हैं.