scorecardresearch
 

सोनम कपूर ने भाई हर्षवर्धन कपूर की फिल्म 'मिर्जया' की तस्वीर शेयर की

सोनम कपूर ने ट्विटर पर शेयर कि‍या अपने भाई हर्षवर्धन कपूर का फिल्म 'मिर्जया' में फर्स्ट लुक.

Advertisement
X

अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन की फिल्म 'मिर्जया' में उनका फर्स्ट लुक सामने आया है. हर्षवर्धन के इस लुक को जारी किया है उनकी एक्ट्रेस बेहन सोनम कपूर ने.

सोनम कपूर ने ट्विटर पर हर्षवर्धन की ब्लैक और व्हाइट रंग की ए‍क तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है, 'क्या बात है भाई...'

ना सिर्फ सोनम कपूर बल्कि एक्टर रिति‍क रोशन ने भी हर्षवर्धन की एक दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए खूबसूरत कैप्शन लिखा है, 'बाहर से इतनी खामोशी का मतलब है अंदर है तूफान'.

 

डायरेक्टर ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हर्षवर्धन फिल्म में एक वॉरियर के लुक में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म एक लोक कथा 'द लीजेंड ऑफ मिर्जा साहिबा' से प्रेरित है. फिल्म में हर्षवर्धन के अलावा सैयामी खेर लीड रोल अदा कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement