इन दिनों अपनी भारतीय फिल्में भी विदेशों में रिलीज के बाद धूम मचा रही हैं. पिछले दिनों 'रोबोट', 'ओम शांति ओम' और 'इंग्लिश विंग्लिश' की बेहतरीन सफलता के बाद अभी हाल ही में फिल्म 'फरारी की सवारी' को जापान में 21 फरवरी 2015 को रिलीज किया गया. फिल्म वहां अच्छा कारोबार कर रही है.

अब इसी कड़ी में 21 मार्च को फिल्म 'गो गोवा गॉन' भी इरोस इंटरनेशनल के बैनर तले जापान में रिलीज की जा रही है.
राज निदीमोरू और कृष्णा डीके के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान, कुनाल खेमू, वीर दास, आनंद तिवारी और पूजा गुप्ता ने काम किया है.