दीपिका पादुकोण बॉलीवुड को मोस्ट वर्सेटाइल और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं. दीपिका पादुकोण एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बन रही फिल्म छपाक में अहम रोल निभा रही हैं. मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही मूवी से दीपिका का लुक जारी हो गया है. दीपिका पादुकोण का एसिड अटैक सर्वाइवर लुक देख फैंस ही नहीं बी-टाउन सेलेब्स भी शॉक्ड हैं.
दीपिका पादुकोण के लुक पोस्टर पर वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज, राजकुमार राव समेत कई सेलेब्स के रिएक्शन आए हैं. सेलेब्स ने इंस्टा पर दीपिका के लुक पर रिएक्शन दिए हैं. वरुण धवन ने लिखा- वाह, इस फिल्म के लिए इंतजार मुश्किल हो रहा है. अभिषेक बच्चन ने लिखा- गुड लक. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने दीपिका के लुक को अमेजिंग बताया है.
View this post on Instagram
Advertisement
राजकुमार राव ने लिखा- ये बहुत प्रेरणादायी है. मालती सुंदर है. मैं 10 जनवरी की उससे मिलने के लिए बेसब्र हूं. विक्की कौशल ने दीपिका के लुक पर दिल वाले इमोजी बनाए हैं. परिणीति चोपड़ा ने लिखा- अरे, तुम, सीरियस. लव इट. जैकलीन फर्नांडीज को दीपिका के लुक पर भरोसा ही नहीं हो रहा है. इनके अलावा पत्रलेखा, हुमा कुरैशी, अरमान मलिक, गजराज राव ने दीपिका पादुकोण के लुक की तारीफ की है.
View this post on Instagram
A team that reads together... #Chhapaak @deepikapadukone @vikrantmassey87 @foxstarhindi
फिल्म छपाक की शूटिंग आज से शुरू हो गई है. इसे 10 जनवरी 2020 को रिलीज करने की तैयारी है. राजी की सफलता के बाद मेघना गुलजार एक और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी. हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आलिया भट्ट की मूवी ''राजी'' पर अवॉर्ड की बारिश हुई. अब देखना होगा कि क्या राजी की ही तरह छपाक भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी.