scorecardresearch
 

दीपिका ने अवॉर्ड शो के दौरान इस वजह से कर डाला रणवीर को किस

रणवीर सिंह के लिए 2018 बहुत खास रहा. पिछले साल रणवीर की ''पद्मावत'' और ''सिम्बा'' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह के लिए 2018 बहुत खास रहा. पिछले साल रणवीर की ''पद्मावत'' और ''सिम्बा'' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. इससे भी ज्यादा खास यह रहा है कि उन्होंने गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण से शादी कर ली. दोनों ने इटली में शादी की थी. दोनों को अक्सर एक दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते हुए देखा जाता है. फिर वह सोशल मीडिया हो या फिर कोई अवॉर्ड समारोह, दोनों अपना प्यार जताने से कभी नहीं चूकते हैं.

64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. दरअसल, समारोह में रणवीर को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स अवॉर्ड) मिला और यह अवॉर्ड दीपिका ने उन्हें सौंपा. इस दौरान रणवीर ने घुटनों के बल बैठकर दीपिका से पूछा, क्या तुम्हें मुझ पर गर्व है तो उन्होंने इसका जवाब उन्होंने रणवीर को किस करके दिया. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें रणवीर घुटनों पर बैठे नजर आ रहे हैं और दीपिका उन्हें किस कर रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Awwwww Ranveer receiving the awards of best actor (critics) from wify Deepika 😍😍😍😍 awwwww she just kissed him on stage 😍 رانفير سينغ فاز بجائزة أفضل ممثل نقاد و دبوكة قدمتلو الجائزة 😍😭😭 و باستو كمان 😍😭😭 قلبي لا يتحمل #deepveer #deepikapadukone #ranveersingh #deepveernews #vimalfilmfareawards2019

A post shared by We are deepveer news (@deepveer.news) on

View this post on Instagram

It’s been a good season!🌟🙏🏽 Best Actor in a Leading Role (Critics) #filmfareawards #abundance #countingmyblessings

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

🙏🏽Thank you @radiomirchi for honouring my journey as an artist! 🏆🌟

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

🧨

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

बता दें कि रणवीर को यह अवॉर्ड पद्मावत फिल्म के लिए मिला है. फिल्म में उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ काम किया था. उन्होंने सुलतान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था. वहीं, दीपिका ने पद्मावती  और शाहिद कपूर ने महारावल रत्न सिंह का रोल प्ले किया था. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था. हालांकि फिल्म के रिलीज के दौरान काफी विवाद भी हुआ था. इसमें रजा मुराद, जिम सर्भ, अदिति राव हैदरी जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था.

Advertisement

रणवीर सिंह इन दिनों 83 फिल्म की शूटिंग में बिजी है. इसमें वह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के माध्यम से 1983 में भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की कहानी की बयां किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement