हाल ही में एक बॉलीवुड अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इश्क वाला लव सॉन्ग पर डांस परफॉर्मेंस दी थी. अब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी इन अवॉर्ड्स शो का एंटरटेनमेंट वैल्यू बढ़ाते हुए सात फेरे लिए. इस दौरान विकी कौशल और कार्तिक आर्यन फेरों की अग्रिन की जगह बैठे हुए दिखाई दिए. इसी वीडियो में बार-बार दीपिका को भाभी बुलाते रहे जिससे वे परेशान हो गईं.
उन्होंने विकी को ऐसा करने के लिए मना भी किया लेकिन वे लगातार ऐसा कहते रहे और वहां मौजूद दर्शक दोनों के बीच हो रही बातचीत का लुत्फ उठा रहे थे. इसके बाद दीपिका और रणवीर एक बार फिर फेरे लेते दिखाई दिए. ऑडियन्स में दीपिका के एक्स रणबीर कपूर भी मौजूद थे. एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान रणवीर ने जब अवॉर्ड जीता था तो उन्होंने रणबीर कपूर को गले से लगा लिया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Ranveer&Ranbir ❤ Me : 😀 رانفير و رنبير من حفل زي سيني #ZeeCineAwards2019 #ranveersingh #deepveernews
गौरतलब है कि रणवीर और दीपिका की शादी 14 और 15 नवंबर को हुई थी. दोनों ने कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई थी.वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर ने हालिया रिलीज फिल्म गली बॉय में आलिया भट्ट, कल्कि कोचलीन, सिद्धांत चतुर्वेदी और विजय राज के साथ दमदार भूमिका निभाई थी. गली बॉय के बाद रणवीर, कबीर खान की फिल्म 83 की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं.
View this post on Instagram
इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म तख्त में पहली बार विकी कौशल के साथ काम करते नज़र आएंगे. इस फिल्म में आलिया भट्ट, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर खान और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नज़र आएंगे. इसके अलावा विकी कौशल की फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. विकी फिलहाल उधम सिंह की बायोपिक के साथ बिजी हैं. वही दीपिका पादुकोण भी मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग शुरु कर चुकी हैं.