scorecardresearch
 

दीपिका-प्रियंका के नक्शेकदम पर आलिया भट्ट, कर रहीं हॉलीवुड का रुख?

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पिछली फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन आलिया भट्ट यहीं थमने वाली नहीं है. अब आलिया भट्ट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के कदमों पर बढ़ चली हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
आलिया भट्ट (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पिछली फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन आलिया भट्ट यहीं थमने वाली नहीं है. अब आलिया भट्ट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के कदमों पर बढ़ चली हैं.

आलिया भट्ट के पास फिलहाल बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट हैं. हालांकि, खबरें हैं कि आलिया अब हॉलीवुड की तरफ मूव करना चाह रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि आलिया इस वक्त लॉस एंजेलिस में हैं और सड़कों पर चिल करते हुए दिखाई दी हैं.

View this post on Instagram

🧚‍♂️

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

इंटरनेशनल सेलिब्रिटी एजेंट की तलाश में आलिया

सूत्रों का कहना है कि आलिया की हॉलीवुड में एंट्री वक्त से ज्यादा जल्दी हो रही है. वहीं एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल रेस्तरां में आलिया को देखा गया. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि आलिया अपनी सबसे अच्छी दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर के साथ लॉस एंजेलिस में छुट्टियां मना रही हैं. माना जा रहा है कि आलिया एक इंटरनेशनल सेलिब्रिटी एजेंट की तलाश में हैं.

Advertisement

वहीं खबरें ये भी हैं कि आलिया खुद को इंटरनेशनल ऑडिशन और कास्टिंग के बारे में अपडेट रखने के लिए हॉलीवुड में एक मैनेजर की तलाश कर रही है. सूत्रों का कहना है कि आलिया सिंगिंग भी कर लेती है तो यह उनके लिए एक बोनस साबित हो सकता है.

बता दें कि हाल के दिनों में कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने हॉलीवुड का रुख किया है. इनमें दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, हुमा कुरैशी, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुपम खेर और अली फजल शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement