scorecardresearch
 

बॉबी जासूस मेरे लिए बड़ा ब्रेक: अली फजल

थ्री इडियट्स, ऑलवेज कभी कभी और फुकरे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर अली फजल का मानना है कि फिल्म बॉबी जासूस उनके लिए सबसे बड़ा ब्रेक है. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म में विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
X
अली फजल और विद्या बालन
अली फजल और विद्या बालन

'थ्री इडियट्स', 'ऑलवेज कभी कभी' और 'फुकरे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर अली फजल का मानना है कि फिल्म 'बॉबी जासूस' उनके लिए सबसे बड़ा ब्रेक है. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म में विद्या बालन मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म के रिलीज से पहले अली इस बात को लेकर परेशान थे कि अपनी अगली फिल्म 'खामोशियां' की शूटिंग की व्यस्तता के कारण वह 'बॉबी जासूस' के प्रमोशन में शामिल नहीं हो पाए. अली को यह जानकर बड़ा झटका लगा कि 'बॉबी जासूस' के प्रमोशन में उनकी गैरमौजूदगी को उनकी आपसी समस्या के रूप में देखा गया.

अली ने कहा, 'बॉबी जासूस' के प्रचार में मेरा शामिल नहीं हो पाना दुखद रहा, क्योंकि दिया मिर्जा और साहिल सांघा बहुत अच्छे इंसान हैं और दूसरा इसलिए कि 'बॉबी जासूस' मेरे लिए अब तक का बड़ा ब्रेक है.'

अली ने कहा, 'मुझे अच्छे से मालूम था कि विद्या बालन जैसी एक्ट्रेस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. मैंने सोचा नहीं था कि मेरा किरदार इतने अच्छे से लिखा जाएगा. मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैंने फिल्म की कहानी में पूरा योगदान दिया है और मेरे किरदार के बिना फिल्म इतनी अच्छी नहीं बन पाती.'

Advertisement
Advertisement