खबर है कि ‘क्रीचर 3डी’ के लिए बिपाशा बसु ने न के बराबर मेकअप लगाने का फैसला किया था लेकिन शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अपने फैसले को वापस लेते हुए भारी भरकम मेकअप के साथ नजर आना पडा. इस सिलसिले में सूत्रों का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ही बिपाशा ने यह फैसला कर लिया था कि वह इस फिल्म में बहुत कम मेकअप करेंगी, लेकिन हुआ यूं कि ऊटी में चल रही आखिरी शूटिंग शेड्यूल के दौरान बिपाशा को ऊटी के जंगलों में भागने का एक सीन करना था.
जैसे ही बिपाशा ने इसकी शूटिंग शुरू की और वे वह लड़खड़ाकर गिर गईं. उनके चेहरे पर चोटें आ गईं. अब इन चोटों के कारण शूटिंग में आ रही दिक्कतों को देखते हुए बिपाशा के पास ढेर सारे मेकअप के जरिये इन चोटों के निशान को छिपाने के अलावा और कोई चारा नहीं था. आप ही सोचिए सिर्फ चार दिन की बची शूटिंग के लिए सबको बिठाए रखना भी ठीक नहीं था, ऐसे में बिपाशा ने मेकअप का सहारा लेकर न सिर्फ अपने इन चोटों के निशान को छिपाया बल्कि बिना किसी शिकायत के पूरी सफलता से शूटिंग खत्म की.
इस सिलसिले में बिपाशा ने बताया, मेरे लिए एक्शन और स्टंट सीन की शूटिंग करना हमेशा मजेदार रहता है लेकिन दुर्भाग्य से ‘क्रीचर 3डी’ के दौरान मैं गिर पड़ी और मेरे चेहरे पर कुछ खरोंचें आ गईं. अब ऐसे में मुझे उन खरोंचों को छिपाने के लिए न चाहते हुए भी हैवी मेकअप का इस्तेमाल करना पड़ा. मजे की बात तो यह थी कि एक ओर जहां मैं अपने चेहरे की खरोंचों को छिपाने के लिए हैवी मेकअप इस्तेमाल कर रही थी वहीं दूसरी ओर शूटिंग के लिए माथे पर मेकअप से कुछ खरोंचें बन रही थी.