scorecardresearch
 

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा हिट बना यह गाना, पवन सिंह और खेसारी का टूटा रिकॉर्ड

BHOJPURI VIDEO SONG: रितेश पांडे की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है. उनके एक गाने ने भोजपुरी के दो सबसे बड़े स्टार, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के करीब-करीब सभी गानों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
X
RITESH PANDEY BHOJPURI SONG HELLO KOUN (सबसे बड़ा भोजपुरी हिट गाना)
RITESH PANDEY BHOJPURI SONG HELLO KOUN (सबसे बड़ा भोजपुरी हिट गाना)

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में लंबे समय से सुपर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का सिक्का चल रहा है. ये दोनों चेहरे इतने लोकप्रिय हैं कि जिस फिल्म या गाने में इनकी मौजूदगी होती है उसे पहले से ही हिट मान लिया जाता है. यह इसलिए भी है क्योंकि दुनिया भर में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के फैंस मौजूद हैं. लेकिन इस बीच एक नाम और इनकी लिस्ट में जुड़ गया है, जिसके भोजपुरी गानों के दर्शक दीवाने हैं.

हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे के बारे में. रितेश पांडे की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है. उनके एक गाने ने खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के करीब करीब सभी गानों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह गाना है... 'हैलो कौन' (Hello Koun). इस गाने ने भोजपुरी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. इसे अभी तक करीब 50 करोड़ बार देखा गया है जो अपने आप में रिकॉर्ड है.

Advertisement

सबसे ज्यादा देखे जाने वाले गानों की लिस्ट निकालें तो पाएंगे कि यू-ट्यूब पर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के कई गाने 300 मिलियन या 350 मिलियन व्यूज पा चुके हैं. लेकिन कोई भी गाना 500 मिलियन के आस-पास भी नहीं मिलता. वहीं रितेश पांडे का यह गाना 500 के करीब पहुंच गया है. इसे अभी तक 490 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

देखें इस गाने का वीडियो...

रितेश पांडे ने हैलो कौन गाना स्नेहा उपाध्याय के साथ मिलकर गाया है. इसे आशिष वर्मा ने लिखा है और उन्हीं ने संगीत भी दिया है.

वहीं, बात करें खेसारी लाल यादव के हिट गानों कि तो उनका अब तक का सबसे हिट गाना 'मिलते मरद हमके भूल गईलू' रहा है. जिसे यू-ट्यूब पर करीब 34 करोड़ बार देखा गया है.

देखें खेसारी का यह गाना...

खेसारी लाल यादव के अलावा पवन सिंह का गाना 'राते दिया बुताके' भी काफी पसंद किया गया. इसे यू-ट्यूब पर करीब 33 करोड़ बार देखा गया है.

देखें पवन सिंह का सबसे हिट गाना...

इसके अलावा पवन सिंह का ही एक और गाना 'छलकता हमरो जवनिया ए राजा' (Chhalakata Hamro Jawaniya) को यू-ट्यूब पर 31 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
Advertisement