scorecardresearch
 

बिग बॉस: टूटी उंगली नहीं, नकली विग की वजह से पारस हुए बेघर?

बिग बॉस ने कहा कि पारस की उंगली में लगी चोट के चलते उन्हें सर्जरी की जरूरत है, जिसके लिए उन्हें घर से कुछ दिनों के लिए बाहर भेजा जा रहा है. ऐसे में पारस के घर से बेघर होने पर शहनाज और बाकी घरवाले काफी परेशान और दुखी थे.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा
पारस छाबड़ा

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते काफी ड्रामा देखने को मिला है. बिग बॉस के दिए टास्क में तोड़फोड़ मचने और खूब तगड़ी लड़ाई की वजह से जहां टास्क रद्द किया गया. वहीं असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुई धक्का-मुक्की के चलते सिद्धार्थ को दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट भी कर दिया गया.

इस सबके बीच घरवालों की बिगड़ती तबियत के चलते उन्हें कुछ दिनों के लिए बाहर भी भेजा जा रहा है. कुछ समय पहले एक्ट्रेस देवोलीना को कमर में लगी चोट के कारण घर से बाहर भेजा गया था. इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला की तबियत खराब होने पर उनके घर से बाहर जाने के चर्चे भी हो रहे हैं. बुधवार शाम के एपिसोड में एक्टर पारस छाबड़ा को बिग बॉस के घर से बाहर भेजा गया है.

Advertisement

View this post on Instagram

वो पूरी life अपनी image बनाने में रह गए… और हम पूरी gallery बना गए …🤟😈

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

बिग बॉस ने कहा कि पारस की उंगली में लगी चोट के चलते उन्हें सर्जरी की जरूरत है, जिसके लिए उन्हें घर से कुछ दिनों के लिए बाहर भेजा जा रहा है. ऐसे में पारस के घर से बेघर होने पर शहनाज और बाकी घरवाले काफी परेशान और दुखी थे. लेकिन अब बिग बॉस के फैन पेज की मानें तो पारस के घर से बाहर जाने की वजह उनकी उंगली नहीं बल्कि कुछ और ही है.

बिग बॉस खबरी की माने तो पारस के बिग बॉस के घर से बाहर आने का असली कारण उनके बाल हैं. कई बार बिग बॉस के घर हुई लड़ाई में ये बात सुनने को मिली है कि पारस गंजे हैं और हेयर पैच लगाते हैं. इस बार में अफवाहें भी खूब उड़ी हैं. ऐसे में फैन पेज का कहना है कि पारस अपनी उंगली नहीं बल्कि हेयर पैच की वजह से बाहर आए हैं, जो पिछले हफ्ते हुई लड़ाई में उखड़ गया था.

View this post on Instagram

Here's the Real Reason Why paras out of the house #biggboss13 #bb13 #WeekendKaVaar #rashmidesai #mahirasharma #deepikakakkar #shehnazgill #shefalibagga #biggbosshunter #siddharthshukla #paraschhabra #biggboss #devoleena #biggboss13 #salmankhan #instadaily #anveshijain #abumalik #daljietkaur #colorstv #realityshow #asimriaz #ciddaya #koenamitra #artisingh #karanvohra #siddharthade #arhaankhan #KhesariLalYadav #ShefaliJariwala

Advertisement

A post shared by biggboss13 (@biggbosskhabri13) on

बता दें कि बिग बॉस 13 में चल रहे धुआंदार ड्रामे को जनता खूब पसंद कर रही है. इस शो को पांच हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. बिग बॉस 13 का फिनाले फरवरी 2020 में होगा.

Advertisement
Advertisement