scorecardresearch
 

मल्लिका शेरावत ने आरती को बनाया बिग बॉस का फर्स्ट अपोजिंग कैप्टन, दी ये पावर

शो में बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने एंट्री की और कंटेस्टेंट्स को कई मजेदार टास्क दिए. इसी के साथ मल्लिका शेरावत ने बिग बॉस का पहला अपोजिंग कैप्टन भी चुना.

Advertisement
X
मल्लिका शेरावत, आरती सिंह
मल्लिका शेरावत, आरती सिंह

बिग बॉस 13 में हमेशा की तरह इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड लड़ाई-झगड़ों के बावजूद काफी एंटरटेनिंग रहा. शो में बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने एंट्री की और कंटेस्टेंट्स को कई मजेदार टास्क दिए. इसी के साथ मल्लिका शेरावत ने बिग बॉस का पहला अपोजिंग कैप्टन भी चुना.

क्या है अपोजिंग कैप्टन?

मल्ल्किा ने एक ओर जहां कंटेस्टेंट्स से मजेदार टास्क कराए, उसी के साथ एक नई पावर का भी ऐलान किया, जो पहली बार बिग बॉस के इतिहास में इस सीजन में शुरू की गई है. ये पावर है अपोजिंग कैप्टन की. मल्लिका ने घरवालों को बताया जो उन्हें सबसे ज्यादा इंप्रेस करेगा वो उसे अपोजिंग कैप्टन बनाएंगी. मल्लिका ने यह भी बताया कि अपोजिंग कैप्टन बनने वाले कंटेस्टेंट के पास ये पावर होगी कि वो कैप्टन के किसी भी फैसले और नियम को 5 बार बदल सकता है और जो चाहे कर सकता है.

Advertisement

View this post on Instagram

@mallikasherawat aayi #BiggBoss ke ghar ka hotness quotient badhane! Watch her tonight at 9 PM. Anytime on @voot. @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

मल्लि‍का ने आरती को बनाया पहलसा अपोजिंग कैप्टन

मल्लिका शेरावत ने अपोजिंग कैप्टन की पावर आरती सिंह को दी. इसी के साथ आरती बिग बॉस की अभी तक की सबसे पहली अपोजिंग कैप्टन बन गई हैं.

वहीं, शो की बात करें तो इन दिनों बिग बॉस में धमाकेदार ड्रामा और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच की लड़ाइयां टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. सिद्धार्थ और रश्मि एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सलमान खान कंटेस्टेंट्स की इन बढ़ती लड़ाइयों से तंग आकर उन्हें एक बार फिर लताड़ते दिखेंगे.

Advertisement
Advertisement