scorecardresearch
 

BB12: इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये सदस्य, कोई एक होगा बाहर?

बिग बॉस सीजन 12 के सोमवार के एपिसोड में श्रीसंत तो आखिरी मौके पर सेव हो गए लेकिन दीपक ठाकुर समेत कई कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए.

Advertisement
X
दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़

बिग बॉस सीजन 12 के सोमवार के एपिसोड में टास्क के बाद बिग बॉस ने करणवीर बोहरा, सृष्टि, जसलीन मथारू, मेघा, रोहित, दीपिका और दीपक ठाकुर को नॉमिनेट कर दिया. इस हफ्ते वीकेंड का वार में इनमें से कोई एक या उससे अधिक कंटेस्टेंट घर से बेघर हो सकते हैं. देखना होगा कि ऑडियंस किसे वोट्स के आधार पर बेघर करती है.

सोमवार के एपिसोड में श्रीसंत और सुरभि के बीच बहस हुई. कई बार टकराने के बाद टास्क के दौरान भी अप्रत्यक्ष ढंग से भिड़ गए. उधर टास्क के दौरान लगातार सुरभि और दीपक एक दूसरे को ही आगे बढ़ने और सेव होने के मौके देते रहे, जिसके बाद ऐसा लगने लगा कि शायद ही कोई उन्हें शिकस्त दे पाएगा.

हालांकि आखिरी मौके पर श्रीसंत ने मास्टर स्ट्रोक खेल दिया. अब आने वाले वीकेंड का वार में श्रीसंत और कप्तान रोमिल तो सुरक्षित हैं लेकिन बाकी के कई अन्य सदस्य हैं जो कि खतरे में हैं. फिलहाल अभी कैप्टंसी टास्क एक बार फिर से होने वाला है जिसमें घर के सदस्यों को कड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं. श्रीसंत शो में एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं जो कि बाहर भागने की अपनी कई कोशिशों के बाद भी शो में लगातार टिके हुए हैं.

Advertisement
Advertisement