scorecardresearch
 

BIG BOSS 11: बाहर हो सकता है जुबैर! दाऊद फैमिली ने कहा- फ्रॉड

बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट खुद को हसीना पारकर का दामाद बताते हैं, लेकिन हसीना के परिवार के एक सदस्य ने उन्हें झूठा बताया है और एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही है.

Advertisement
X
जुबैर खान, हसीना पारकर
जुबैर खान, हसीना पारकर

बिग बॉस 11 में खुद को हसीना पारकर का दामाद बताने वाले जुबैर खान को आप जल्द घर से बाहर देख सकते हैं. ऐसा नहीं है कि उन्हें घरवाले एलिमिनेट करने वाले हैं, बल्कि उन्हें घर से बाहर निकाला जा सकता है.

दरअसल, जुबैर खुद को हसीना पारकर का दामाद और हसीना फिल्म का प्रोड्यूसर बतलाता है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. मिड डे के मुताबिक हसीना फिल्म के को-प्रोड्यूसर और दाऊद परिवार के सदस्य समीर आंतुले ने जुबैर को फ्रॉड बताया है. उन्होंने कहा- उनका (जुबैर) हमारे परिवार से कोई कनेक्शन नहीं है. वो दाऊद का टाइटल पबल्सिटी के लिए यूज कर रहा है. हम जल्द उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे.

हसीना की बेटी-दामाद में अनबन, कहा- हर पल मेरी जान को खतरा

जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुबैर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है. आंतुले ने बताया- हसीना पारकर की दो बेटियां थीं- कुदसिया और हुमायरा. दोनों ही जुबैर को नहीं जानतीं. जुबैर ने कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स में कहा कि वो कुदसिया के पति हैं, लेकिन कुदसिया की शादी बिजनेसमैन जहीर शेख से हुई है. उनका कपड़ों का बिजनेस है. इन अफवाहों पर विराम लगाना ही होगा, क्योंकि इससे मेरी बहनों को बहुतत कुछ भुगतना पड़ रहा है.

Advertisement

मिलिए दाऊद इब्राहिम के 'दामाद' से, 'ससुर' पर बना चुका है फिल्म

आंतुले ने बताया कि उनके पास सारे जरूरी कागजात हैं जिससे यह साबित किया जा सके कि जुबैर का दाऊद की बहन से कोई रिश्ता नहीं है. उन्होंने बताया- 2014 में जुबैर ने हसीना से मुलाकात कर उनकी बायोग्राफी बनाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन हसीना ने मना कर दिया था.

एक रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि जुबैर नागपाड़ा इलाके में सबको कंपनी का दामाद कहता है. वो यह सब कह कर पॉपुलैरिटी बटोरना चाहता है और लोगों में अपना डर बनाए रखना चाहता है.

Advertisement
Advertisement