scorecardresearch
 

अकांशा ने दी युवराज-हेजल को ये कैसी सलाह!

इस समय जब सभी न्‍यूली मैरिड कपल युवराज सिंह-हेजल कीच को ब्‍लेसिंग देने में लगे हैं तो युवराज सिंह की पूर्व भाभी अकांशा शर्मा ने चौंकाने वाला बयान दिया है...

Advertisement
X
अकांशा शर्मा, युवी और शबनम
अकांशा शर्मा, युवी और शबनम

युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी की खबरों के बीच युवराज के परिवार की पूर्व सदस्‍य और उनके छोटे भाई की पत्‍नी अकांशा शर्मा ने फिर कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर आप सभी चौंक जाएंगे.

एक-दूजे के हुए युवी-हेजल, गुरुद्वारे में हुई शादी

अकांशा ने कहा है कि अगर ये कपल, युवराज की मां शबनम से दूर रहें तो ही इनके लिए अच्‍छा होगा. उन्‍होंने कहा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि ये दोनों शबनम से दूर रहें. हेजल बहुत लकी हैं कि उनकी शादी युवी से हुई है. युवी अच्‍छे इंसान हैं. वे मेरे पति से बिल्‍कुल अलग है. वे अपनी मां का दखल बिल्‍कुल पसंद नहीं करते. वैसे भी वे दिल्‍ली में 3 दिन से ज्‍यादा टिकते ही नही हैं.'

पढ़ें युवराज और हेजल की शादी के बारे में हर वो बात जो आप जानना चाहते हैं

Advertisement

गौरतलब है कि अकांशा की शादी, युवराज के भाई जोरावर से हुई थी. और अकांशा ने हमेशा ही यह आरोप लगाया है कि उनकी शादी शबनम के कारण खत्‍म हुई. इस साल बिग बॉस 10 में बतौर प्रतिभागी आने पर भी अकांशा ने इसी तरह की टिप्‍पणियां की थीं. उन्‍होंने कहा था कि शबनम उन्‍हें एक नौकर की तरह ट्रीट करती थीं.

फिलहाल अकांशा और जोरावर के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.


Advertisement
Advertisement