युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी की खबरों के बीच युवराज के परिवार की पूर्व सदस्य और उनके छोटे भाई की पत्नी अकांशा शर्मा ने फिर कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर आप सभी चौंक जाएंगे.
एक-दूजे के हुए युवी-हेजल, गुरुद्वारे में हुई शादी
अकांशा ने कहा है कि अगर ये कपल, युवराज की मां शबनम से दूर रहें तो ही इनके लिए अच्छा होगा. उन्होंने कहा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि ये दोनों शबनम से दूर रहें. हेजल बहुत लकी हैं कि उनकी शादी युवी से हुई है. युवी अच्छे इंसान हैं. वे मेरे पति से बिल्कुल अलग है. वे अपनी मां का दखल बिल्कुल पसंद नहीं करते. वैसे भी वे दिल्ली में 3 दिन से ज्यादा टिकते ही नही हैं.'
पढ़ें युवराज और हेजल की शादी के बारे में हर वो बात जो आप जानना चाहते हैं
गौरतलब है कि अकांशा की शादी, युवराज के भाई जोरावर से हुई थी. और अकांशा ने हमेशा ही यह आरोप लगाया है कि उनकी शादी शबनम के कारण खत्म हुई. इस साल बिग बॉस 10 में बतौर प्रतिभागी आने पर भी अकांशा ने इसी तरह की टिप्पणियां की थीं. उन्होंने कहा था कि शबनम उन्हें एक नौकर की तरह ट्रीट करती थीं.
फिलहाल अकांशा और जोरावर के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.