scorecardresearch
 

देखें आर्यन से यूएस मिलने पहुंचे शाहरुख की क्यूट फैमिली पिक्चर

शाहरुख खान हाल ही में बेटे आर्यन से मिलने यूएस पहुंचे थे. आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली पिक्चर पोस्ट की है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और आर्यन खान
शाहरुख खान और आर्यन खान

शाहरुख खान सुपरस्टार तो हैं ही लेकिन वो एक फैमिली मैन के तौर पर भी जाने जाते हैं. शाहरुख अपने परिवार के साथ समय बिताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते.

हाल ही में शाहरुख अपने पूरे परिवार के साथ बेटे आर्यन से मिलने यूएस गए थे. शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्यन के साथ सेल्फी शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी. अब आर्यन खान ने एक फैमिली पिक्चर इंस्टा पर शेयर की है जिसमें शाहरुख, गौरी , सुहाना, अबराम और वो खुद हैं. पांचों ने ब्लू और व्हाइट का कॉम्बिनेशन पहना है.

फिल्मों की बात करें तो शाहरुख अभी 'डियर जिंदगी ' की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. उनकी फिल्म 'रईस' अगले साल 26 जनवरी में रिलीज होगी.

 

 

@Family❤

A photo posted by Aryan Khan (@iamaryankhan) on

Advertisement

 

@Family❤

A photo posted by Aryan Khan (@iamaryankhan) on

 

Advertisement
Advertisement