बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. विक्की कौशल की हॉरर ड्रामा भूत: द हॉन्टेड शिप और आयुष्मान खुराना की कॉमेडी मूवी शुभ मंगल ज्यादा सावधान. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई कर रही हैं. लेकिन कलेक्शन के मामले में आयुष्मान की फिल्म विक्की की भूत से आगे निकल गई है.
भूत की कमाई में गिरावट
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर भूत की कमाई के आंकड़े बताते हुए लिखा- भूत कम कमाई के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. फिल्म को सलेक्टेड मेट्रो में कमाई का फायदा मिल रहा है. पहले हफ्ते में भूत की कमाई 24 करोड़ तक हो सकती है. शुक्रवार को विक्की की फिल्म ने 5.10 करोड़, शनिवार को 5.52 करोड़, रविवार को 5.74 करोड़, सोमवार को 2.32 करोड़, मंगलवार को 2.10 करोड़ के साथ 5 दिनों में 20.78 करोड़ का कलेक्शन किया.
#Bhoot is steady on the lower side... Select metros contributing to its revenue... Eyes ₹ 24 cr+ total in *Week 1*... Fri 5.10 cr, Sat 5.52 cr, Sun 5.74 cr, Mon 2.32 cr, Tue 2.10 cr. Total: ₹ 20.78 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2020
Bhoot Box Office: अभी भी बॉक्स ऑफिस की रेस में बनी हुई है विक्की की भूत
आयुष्मान की फिल्म में 5 दिनों में कितने कमाए?
वहीं शुभ मंगल सावधान की पांचवें दिन की कमाई में गिरावट आई है. मेट्रो शहरों में फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. पहले हफ्ते में फिल्म 44 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. आयुष्मान खुराना की फिल्म ने शुक्रवार को 9.55 करोड़, शनिवार को 11.08 करोड़, रविवार को 12.03 करोड़, सोमवार को 3.87 करोड़, मंगलवार को 3.07 करोड़ कमाए. 5 दिनों में आयुष्मान की मूवी ने 39.60 करोड़ कमाए हैं.
#ShubhMangalZyadaSaavdhan slides further on Day 5... Is collecting mainly at key metros... Eyes ₹ 44 cr+ total in *Week 1*... Fri 9.55 cr, Sat 11.08 cr, Sun 12.03 cr, Mon 3.87 cr, Tue 3.07 cr. Total: ₹ 39.60 cr. #India biz. #SMZS
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2020
होली पर फैंस को तोहफा देंगे सलमान खान, आ सकता है राधे का टीजर
शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने ओपनिंग वीकेंड में शानदार कलेक्शन निकाला था. लेकिन वीकडेज में इसकी कमाई में गिरावट देखी जा रही है. वहीं विक्की कौशल की फिल्म की कमाई में वीकडेज में ज्यादा गिरावट देखी गई है. दोनों फिल्मों को इस हफ्ते तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ से टक्कर मिलेगी. देखना होगा थप्पड़ की रिलीज के बाद विक्की-आयुष्मान में से किसकी फिल्म ज्यादा प्रभावित होती है.