विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म भूत द हॉन्टेड शिप के चर्चे तो खूब हुए लेकिन जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो इसे दर्शकों से मिक्स रिएक्शन और रिव्यू मिले. जहां कुछ लोगों को ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है तो वहीं कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें भूत बिल्कुल पसंद नहीं आई.
किया इतना कलेक्शन
ऐसे में अब विक्की कौशल की फिल्म भूत के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. क्रिटिक्स से खराब रिव्यू पाने के बाद भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है. फिल्म भूत द हॉन्टेड शिप ने अपने ओपनिंग डे पर 5.10 करोड़ का कलेक्शन किया है.
#Bhoot opens on expected lines... The genre has its loyal audience in mass pockets + with strong title-value, should’ve opened to higher numbers... #MahaShivratri partial holiday also contribute to its total... Needs to increase speed on Day 2 and 3... Fri ₹ 5.10 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 22, 2020
डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह की बनाई भूत द हॉन्टेड शिप, एक हॉरर थ्रिलर है. ये कहानी है एक समुद्री जहाज के बारे है, जो अचानक मुंबई के किनारे आकर खड़ा हो जाता है. विक्की कौशल के किरदार पृथ्वी को इस जहाज की जांच करने भेजा जाता है, जिसके बाद पता चलता है कि ये जहाज भूतिया है.
View this post on Instagram
VIDEO: ऑस्कर विनर 'जोकर' एक्टर ने बचाई गाय और तीन दिन के बछड़े की जान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को इस गाने पर नचाना चाहते हैं सिंगर कैलाश खेर
इस फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर ने किया है. भूत में विक्की कौशल के साथ भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा ने काम किया है. ये विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म है, जिसकेलिए उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें हो रही हैं.
बता दें कि विक्की कौशल की भूत का क्लैश आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान से हुआ है. अब दोनों फिल्मों में से कौन-सी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बढ़िया कमाई करती है ये देखने वाली बात है.