scorecardresearch
 

Bhoot Box Office: अभी भी बॉक्स ऑफिस की रेस में बनी हुई है विक्की की भूत

विक्की कौशल की फिल्म भूत के बारे में बात करें तो ये एक भूतिया समुद्री जहाज की कहानी है. ये फिल्म असल जिंदगी में हुए वाकये से प्रेरित है.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

विक्की कौशल की हॉरर फिल्म भूत द हॉन्टेड शिप धीमे-धीमे बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमा रही है. जनता से मिक्स रिव्यू मिलने के बाद सभी के मन में ये सवाल था कि क्या विक्की की भूत बॉक्स ऑफिस पर टिक पाएगी? इस फिल्म का कलेक्शन भले ही कमाल का नहीं है, लेकिन फिर भी अपने पहले वीकेंड के बाद ये पैसे कमाने के गेम में बनी हुई है.

कमाई में आई गिरावट

माना जा रहा है कि पूरे वीकेंड 5 करोड़ के आसपास की कमाई करने वाली भूत ने सोमवार को 4 करोड़ का कलेशन किया. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 5.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं शनिवार और रविवार को 5.52 और 5.74 करोड़ कमाए थे. ऐसे में भूत की कमाई बढ़ने के बजाए घट गई है, जो कि फिल्म के लिए अच्छा नहीं है.

Advertisement

ये विक्की कौशल की भूत के साथ ही नहीं है, जो कमाई में कमी हुई है. आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान को सोमवार को बहुत बड़ा झटका लगा है. इस फिल्म ने रविवार को लगभग 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने के बाद सोमवार को 3.87 करोड़ कमाए. इस कलेक्शन को देखकर सभी शॉक में हैं.

दोस्तों संग शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने किया पोज, वायरल हुईं Photos

पारस-शहनाज को नहीं पसंद आए कंटेस्टेंट्स के गिफ्ट्स, जलाए टेडी बीयर-कार्ड्स

विक्की कौशल की फिल्म भूत के बारे में बात करें तो ये एक भूतिया समुद्री जहाज की कहानी है. ये फिल्म असल जिंदगी में हुए वाकये से प्रेरित है. फिल्म में विक्की कौशल के काम को पसंद किया गया था. वहीं इसमें  पेडनेकर और आशुतोष राणा ने काम किया है. इन दोनों के काम की तारीफ भी हो रही है. डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह ने भूत को बनाया और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.

Advertisement
Advertisement