scorecardresearch
 

भारत में 'भारत' के 200 करोड़ कब? सलमान खान की फिल्म ने 12वें दिन की इतनी कमाई

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर लगातार उम्दा कमाई कर रही है. माना जा रहा था कि रव‍िवार को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच की वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा, लेकिन फिल्म ने दूसरे हफ्ते में रव‍िवार को ठीक ठाक कमाई की है.

Advertisement
X
सलमान खान-कटरीना कैफ
सलमान खान-कटरीना कैफ

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर लगातार उम्दा कमाई कर रही है. माना जा रहा था कि रव‍िवार को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच की वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा, लेकिन फिल्म ने दूसरे हफ्ते में रव‍िवार को ठीक ठाक कमाई की है.

प‍िंकव‍िला की एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक सलमान की फिल्म ने र‍िलीज के 12वें द‍िन यानी दूसरे हफ्ते के रव‍िवार को 6 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ भारतीय बॉक्स ऑफ‍िस पर फिल्म की टोटल कमाई 184.16 हो गई है. फिल्म ने पहले द‍िन 42.30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. ऐसे में उम्मीद थी कि फिल्म जल्द 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. लेकिन 12 द‍िन बाद भी सलमान खान की फिल्म अभी 200 करोड़ क्लब में दाखिल नहीं हो पाई है.

Advertisement

साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनर

वैसे भारत साल 2019 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनकर सामने आई है. पहले नंबर पर हॉलीवुड फिल्म एंवेजर्स एंडगेम शामिल है. एंडगेम देशभर में 4 भाषाओं में रिलीज की गई थी. भारत साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में से एक बन गई है. हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने पहले द‍िन 53 करोड़ की कमाई की थी. अब तक ओवरऑल कमाई के मामले में भी भारत ने इस साल की दूसरी बड़ी हिंदी फिल्म है. पहले नंबर पर अभी भी विक्की कौशल स्टारर उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक काबिज है.    

बता दें कि भारत एक व्यक्ति और देश की कहानी है. इस फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर भी हैं. भारत की सफलता के बाद सलमान खान दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा सलमान खान आलिया भट्ट संग इंशाअल्लाह में नजर आएंगे. किक का भी सीक्वल बनने वाला है. संजय लीला भंसाली की इंशाअल्लाह 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement