साल 2014 में रिलीज हुई सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म किक का निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ने किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली और अब तकरीबन 5 साल बाद इस फिल्म का रीमेक बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. फिल्म में इस बार भी सलमान और जैकलीन ही लीड रोल में होंगे लेकिन गरारी कई दिनों से निर्देशक के नाम पर फंसी हुई थी.
खबर आ रही थी कि सेलेब्रिटी डायरेक्टर रोहित शेट्टी सलमान खान स्टारर इस फिल्म का निर्देशन कर सकते हैं. हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी. रोहित के अलावा भी कई नामों के सामने आने के बाद अब इस बात की आधिकारिक घोषणा हो गई है कि फिल्म किक-2 का निर्देशन पहले पार्ट का डायरेक्शन कर चुके साजिद नाडियाडवाला ही करेंगे.
नाडियाडवाला ग्रांडसन ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "अफवाहों को शांत कर रहे हैं. हम किसी और निर्देशक का नाम किक-2 के साथ जोड़े जाने की किसी भी खबर का खंडन करते हैं. फ्रेंचाइज का अगला हिस्सा किक-2 नाडियाडवाला ग्रांडसन के साथ ही बनने जा रही है. इसका निर्देशन साजिद नाडियाडवाला करेंगे. सलमान खान की किक-2 में इस बार विलेन कौन होगा इस बात की घोषणा अभी नहीं की जा सकी है.
Clearing the air, we strongly deny any reports of association of any other name as the director of Kick 2.
The next of the franchise, Kick 2 is with Nadiadwala Grandson Entertainment & will be directed by Sajid Nadiadwala.
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) June 10, 2019
पिछले पार्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को विलेन का किरदार दिया गया था और कहानी के क्लाइमैक्स में सलमान नवाज के किरदार को मार डालते हैं. क्योंकि कहा ये जा रहा है कि फिल्म के दूसरे पार्ट की कहानी वहीं से शुरू की जाएगी जहां पर फिल्म के पहले पार्ट की कहानी खत्म की गई थी, इसलिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फिर से विलेन के तौर पर वापसी करने की संभावनाएँ बहुत कम नजर आ रही हैं.