scorecardresearch
 

भाबीजी घर पर हैं फेम आसिफ शेख बोले- मैं नेचुरल कॉमेडियन हूं

आसिफ शेफ काफी अनुभवी और पुराने कलाकार हैं जिन्होंने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक पर काम किया है. उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना रहा है. आसिफ की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है जिसे हर कोई देखता रह जाता है.

Advertisement
X
आसिफ शेख
आसिफ शेख

देश में कई कॉमेडी शो बने हैं और दर्शकों ने सभी को भरपूर प्यार दिया है. लेकिन कुछ शोज ऐसे भी हैं जो अपने कलाकारों के चलते फेमस हुए हैं. ये वो शो हैं जो बेहतरीन कलाकारों के चलते दर्शकों के दिल पर राज करते हैं. ऐसा ही एक सीरियल है- भाबीजी घर पर हैं. इस सीरियल में वैसे तो सभी किरदार लाजवाब हैं लेकिन शो में विभूती नारायण मिश्रा के रूप में आसिफ शेख ने अलग ही जगह बनाई है.

मैं नेचुरल कॉमेडियन हूं- आसिफ

आसिफ शेफ काफी अनुभवी और पुराने कलाकार हैं जिन्होंने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक पर काम किया है. उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना रहा है. आसिफ की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है जिसे हर कोई देखता रह जाता है. खुद आसिफ ने एक इंटरव्यू में इस बारे में विस्तार से बताया है. वो कहते हैं- कॉमेडी मेरे अंदर नेचुरली आती है. अगर कोई गंभीर सीन भी है, फिर भी मैं उसमें हंसी का तड़का लगा सकता हूं.

Advertisement

ऋषि कपूर के निधन से दुखी राकेश रोशन, बोले- इस हालत में दिल्ली जाने से रोका था

मिशन कंट्रोल के तहत ऐसा क्या करेंगी काजोल, देखें वायरल वीडियो

करता रहता हूं एक्सपेरिमेंट- आसिफ

भाबीजी घर पर हैं में अपने किरदार को लेकर आसिफ कहते हैं- ऐसे किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण होता है. आप कभी भी एक जैसे नहीं लग सकते. मैं पिछले पांच सालों से विभूती का रोल प्ले कर रहा हूं, लेकिन मैं हमेशा अपने लुक्स से लेकर डायलॉग तक पर एक्सपेरिमेंट करता रहता हूं. मैंने ऐसे ही एक्टिंग की है.

बता दें कि इस समय जब लॉकडाउन के चलते टीवी और फिल्मों की शूटिंग बंद है, तब लोग लंबे समय से भाबीजी घर हैं के भी नए एपिसोड नहीं देख पा रहे हैं. उन्हें बेसब्री से इंतजार है कि कब शूटिंग शुरू होगी और वो फिर इस मजेदार शो को देख पाएंगे.

Advertisement
Advertisement