scorecardresearch
 

ऑफ एयर होगा जेनिफर विंगेट-शिविन नारंग का शो बेहद 2, मगर ये है ट्विस्ट

रिपोर्ट्स हैं कि जेनिफर विंगेट-शिविन नारंग का शो बेहद 2 जल्द ऑफ एयर होने वाला है. लेकिन कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट है.

Advertisement
X
जेनिफर विंगेट-शिविन नारंग
जेनिफर विंगेट-शिविन नारंग

प्यार और बदले की कहानी को दिखाता शो बेहद 2 दर्शकों को पसंद आ रहा है. जेनिफर विंगेट और शिविन नारंग की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है. उनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी पंसद की जाती है. लेकिन बेहद 2 के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है.

क्या बंद हो जाएगा जेनिफर का शो बेहद 2?

पिकंविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर-शिविन का ये शो जल्द ऑफ एयर होने वाला है. लेकिन कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट है. दरअसल, शो सिर्फ टेलीविजन पर ऑफ एयर होगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शो पहले की तरह स्ट्रीम होगा. इससे पहले भी कई ऐसे शोज रहे हैं जो टीवी पर बंद तो हुए लेकिन फैंस इन्हें ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख पाए.

आसिम रियाज संग म्यूजिक वीडियो करने पर जैकलीन का रिएक्शन, कही ये बात

Advertisement

View this post on Instagram

Muskaane jhoti hai 🎶 🖤 #beyhadh2 ...... 9 pm @sonytvofficial . . #beyhadh2 #shivinnarang #jenniferwinget #song #blackandwhite @prateeksharma_unofficial @ameeta8384 @sanghvikenil

A post shared by Shivin Narang (@shivin7) on

सूत्र के मुताबिक- शो की कम टीआरपी बेहद 2 के टीवी पर बंद होने का कारण बनी. चैनल ने रातोंरात शो को बंद करने का फैसला किया. लेकिन शो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छा परफॉर्म कर रहा है, इसे डिजिटली पुश करने का फैसला लिया गया. शो के एक्टर्स को भी इस बारे में इंफॉर्म कर दिया गया है. ये माया के फैंस के लिए बुरी खबर जरूर है लेकिन उन्हें इस बात की तसल्ली भी रहेगी कि शो पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है.

नहीं सुधरे रिश्ते, मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य संग रोमांटिक एक्ट को बताया प्रोफेशनलिज्म

बेहद 2 का टीवी पर आखिरी एपिसोड 13 मार्च को ऑन एयर होगा. मालूम हो शो में जेनिफर माया के रोल में हैं तो शिविन रुद्र का किरदार निभा रहे हैं. जेनिफर-शिविन के अलावा शो में आशीष चौधरी भी अहम रोल में दिख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement