scorecardresearch
 

वाणी कपूर के सेक्सी डांस मूव्ज देखिए 'बेफिक्रे' के इस नए गाने 'नशे सी चढ़ गई' में

'बेफिक्रे' का नया गाना 'नशे सी चढ़ गई' रिलीज हो गया है. गाने में वाणी और रणवीर का सेक्सी डांस आप देखते ही रह जाएंगे.

Advertisement
X
'बेफिक्रे' मे रणवीर और वाणी
'बेफिक्रे' मे रणवीर और वाणी

रणवीर-वाणी स्टारर 'बेफिक्रे' का नया गाना 'नशे सी चढ़ गई' रिलीज हो गई है और इस गाने में आपको दोनों के सेक्सी मूव्ज देखने को मिलेंगे.

'बेफिक्रे' के ट्रेलर में भी रणवीर और वाणी एकदम बिंदास नजर आ रहे थे. फिल्म में दोनों ने जबरदस्त रोमांस किया है. दोनों की शरारत इस गाने में भी देखने को मिल रही है. गाने को और खूबसूरत बनाया है अरिजीत सिंह की आवाज ने. दोनों का डांस भी देखने लायक है. अगर आप वाणी कपूर जैसा डांस कर लेते हैं तो आपको वर्कआउट करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.

रणवीर और वाणी दोनों ने ही अपने ट्विटर पर इस गाने को शेयर किया है. इससे पहले फिल्म का गाना 'लबों का कारोबार ' भी रिलीज हो चुका है.

 

 

Advertisement

बता दें यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होगी.

आप भी देखिए यह गाना:

Advertisement
Advertisement