बिग बॉस हाउस में इस हफ्ते श्रीसंत का अलग गेम देखने को मिल रहा है. वे पहले से ज्यादा एग्रेसिव हो गए हैं, साथ ही उनकी स्ट्रैटजी में भी बदलाव आया है. अब जब उन्होंने गेम खेलना शुरू कर दिया है, तो वे सबसे पहले अपने ग्रुप के सदस्यों से भिड़ रहे हैं.
श्रीसंत और करणवीर के बीच कोल्ड वार चल रही है. मगर अब वे दीपिका के सामने भी खुलकर भड़ास निकाल रहे हैं. लग्जरी बजट टास्क में wolf टीम की जीत हुई है. इसलिए सभी कैप्टेंसी की दावेदारी चाहते हैं. दीपिका, करणवीर, जसलीन कैप्टन बनना चाहते हैं. वहीं श्रीसंत ने भी पहली बार कैप्टेंसी की दावेदारी का मौका मांगा है.
#BiggBoss12 mein pehli baar @sreesanth36 ne maanga captaincy mein daavedaari ka mauka! Kya gharwale karenge unhe support? Jaanne ke liye dekhiye #BB12 aaj raat 9 baje. pic.twitter.com/XUuSaZ8qzi
— COLORS (@ColorsTV) November 1, 2018
इसी बात पर घर में हंगामा हो गया है. wolf टीम टास्क के मेंबर बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए करणवीर और शिवाशीष के नाम पर सहमत होते हैं. मगर श्रीसंत करणवीर के खिलाफ हैं. वे अपनी भी दावेदारी पेश करते हैं.
इस दौरान श्रीसंत और दीपिका के बीच भी बहस होती है. लेकिन हैप्पी क्लब के मेंबर श्रीसंत का साथ देते हैं. वे सभी चाहते हैं कि इस हफ्ते श्रीसंत कैप्टन बने. अब देखना है कि कैप्टेंसी की दावेदारी इन दोस्तों के बीच किस कदर दरार पैदा करती है.
दिवाली वीक में सपना चौधरी की एंट्री
दिवाली धमाल वीक में सितारों का मेला लगा है. शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता के बाद हुई सना खान-सपना चौधरी की एंट्री गुरुवार के एपिसोड में होगी. सीजन-6 की कंटेस्टेंट सना खान दुकानदार बनकर आई हैं. घरवालों को सना खान की दुकान से कपड़े खरीदने हैं. उन्हें कम से कम कीमत में कपड़े खरीदने की कोशिश करनी है. सना खान के अलावा शो में सपना चौधरी भी आएंगी. वे स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देंगी.