बाहुबली और बाहुबली कनक्ल्यूजन के बाद एसएस राजामौली एक बार फिर से बड़े धमाल के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म RRR की घोषणा हो गई है. ये फिल्म बड़े बजट में बन कर तैयार होगी. फिल्म की कास्टिंग हो चुकी है और रिलीज डेट भी आ गई है. सोशल मीडिया पर RRR को लेकर काफी बज है. मूवी के टाइटल को लेकर भी काफी चर्चाएं हैं. फिल्म को हैशटैग RRR के तहत रिलीज हो रही भाषाओं में नए टाइटिल मिलने शुरू हो गए हैं.
दरअसल, टीम के माध्यम से कहा गया है कि- RRR के नाम को लेकर तरह तरह की बातें चल रही हैं. इसे ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है कि हम #RRRTitle के नाम से एक पोल चलाएंगे. पोल के जरिए लोग अपने खुद के क्रिएटिव टाइटल दे सकते हैं. ये हर एक भाषा के लिए है. जो भी टाइटल उस पर्टिकुलर भाषा के लिए ज्यादा अच्छा होगा उसे फाइनल किए जाने पर विचार किया जाएगा.
Already receiving a lots of abbreviations for our title #RRR in different languages. Keep them coming with #RRRTitle. pic.twitter.com/iqfcBoRpbR
— RRR Movie (@RRRMovie) March 18, 2019
Already receiving a lots of abbreviations for our title #RRR in different languages. Keep them coming with #RRRTitle. pic.twitter.com/iqfcBoRpbR
— RRR Movie (@RRRMovie) March 18, 2019
फिल्म की बात करें तो RRR बड़े बजट में बन रही है. फिल्म की कास्टिंग फाइनल है. इसमें जूनियर एनटीआर और रामचरण लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा ये न्यूज भी कन्फर्म हो गई है कि फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट भी होंगे. इसी के साथ दोनों टॉलीवुड डेब्यू करेंगे. फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और अन्य भाषाओं में रिलीज की जाएगी. RRR की रिलीज डेट 30 जुलाई, 2020 रखी गई है.Already receiving a lots of abbreviations for our title #RRR in different languages. Keep them coming with #RRRTitle. pic.twitter.com/iqfcBoRpbR
— RRR Movie (@RRRMovie) March 18, 2019
बाहुबली सीरीज से एसएस राजामौली ने सारी दुनिया में धूम मचा दिया था. फिल्म को काफी पसंद किया गया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी बनाए. राजामौली की कोई भी फिल्म बनती है उसे लेकर भारी बज बना रहता है. देखने वाली बात होगी कि ये RRR, बाहुबली जितनी सक्सेस पाती है या नहीं. यह भी देखना दिलचस्प होगा कि RRR फाइनल टाइटल क्या होगा.