बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बाहुबली के निर्देशक एस.एस. राजामौली ने सोमवार को फिल्म का तेलुगू लोगो रिलीज किया. साथ ही निर्देशक सूर्या शिवकुमार ने फिल्म का तमिल लोगो रिलीज किया. फिल्म का हिंदी लोगो कुछ दिन पहले महाकुंभ में मेकर्स द्वारा रिलीज किया जा चुका है.
अयान मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म तीन भाषाओं (हिंदी, तमिल और तेलुगू) में रिलीज होने जा रही है. खबरों की मानें तो इस फिल्म को कुल तीन पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा. रणवीर-आलिया के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी अहम किरदार में नजर आएंगे. राजामौली ने अपने ट्वीट में लिखा, "भारत की पहली मिथकीय फ्यूजन ड्रामा ट्रायोलजी फिल्म का तेलुगू लोगो रिलीज करते हुए बहुत खुशी हो रही है."
View this post on Instagram
Happy to launch the Telugu logo of the first Indian mythical fusion drama trilogy, #Brahmastra that’s being made on an epic scale with the magnificent star cast...
Best wishes to #AyanMukerji @karanjohar @BrahmastraFilm. https://t.co/K3xhKdkMr1
— rajamouli ss (@ssrajamouli) March 11, 2019
बाहुबली के निर्देशक ने लिखा, "ब्रह्मास्त्र एक विशाल स्टार कास्ट के साथ व्यापक स्तर पर बनाई जा रही है." निर्देशक सूर्या शिवकुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, "आप लोगों के समक्ष इसे पेश करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. तमिल में ब्रह्मास्त्र का आधिकारिक मूवी लोगो. गुड लक टीम." फिल्म ब्रह्मास्त्र से जुड़ी तमाम जानकारियां अब निर्देशक अयान मुखर्जी अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर रहे हैं.Happy to bring this to you - the official #Brahmastra movie logo in Tamil https://t.co/A8YiEcIA70 Good luck team 👍 #AyanMukerji @karanjohar @BrahmastraFilm
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) March 11, 2019
अयान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म से जुड़ी तमाम तस्वीरें और जानकारियां शेयर कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि फिल्म का नाम पहले ड्रैगन तय किया गया था लेकिन बाद में जब कहानी की बुनियादी चीजें बदलीं तो नाम और एक्टर्स का लुक भी बदल दिया गया. मसलन रणबीर के किरदार का नाम पहले रूमी था जिसे बाद में शिव कर दिया गया.