scorecardresearch
 

बदला से टोटल धमाल तक, ये है बॉक्स ऑफिस की लेटेस्ट रिपोर्ट

कहानी फेम सुजॉय घोष के निर्देशन में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी ने बदला में  लीड रोल प्ले किया. ये फिल्म पिछले हफ्ते कैप्टन मार्वल के साथ रिलीज हुई थी.

Advertisement
X
बदला में  अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू
बदला में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू

कहानी फेम सुजॉय घोष के निर्देशन में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी ने बदला में दूसरी बार काम किया. ये फिल्म पिछले हफ्ते कैप्टन मार्वल के साथ रिलीज हुई थी. जबकि पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर टोटल धमाल और लुका छुपी जैसी फिल्मों का दबदबा था. बावजूद बदला ने पहले हफ्ते टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन किया.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 5.04 करोड़, शनिवार को 8.55 करोड़, रविवार को 9.61 करोड़, सोमावर को 3.75 करोड़, मंगलवार को 3.85 करोड़, वुधवार को 3.55 करोड़ और गुरुवार को 3.65 करोड़ की कमाई की. भारत में अब तक फिल्म की कुल कमाई 38 करोड़ है. जबकि ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44.84 करोड़ है. बदला की अब तक की कमाई उल्लेखनीय है.

Advertisement

पहले हफ्ते की कमाई के साथ ही बदला ने कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. इस फिल्म ने पिंक और 102 नॉट आउट को पीछे छोड़ दिया. 2016 में रिलीज हुई अमिताभ और तापसी की पिंक ने पहले हफ्ते में 35.91 करोड़ कमाए थे. जबकि 2018: में 102 नॉट आउट ने 27.70 करोड़ कमाए थे. ये कमाई भारतीय बाजार की थी.

लुका छुपी का भी जलवा

लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा लुका छुपी ने पहले हफ्ते में 53.70 करोड़ की कमाई की. दूसरे हफ्ते भी फिल्म  की कमाई शानदार है. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ने दूसरे हफ्ते भारतीय बाजार में 21.54 करोड़ की कमाई की. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ फिल्म अब तक 75.24 करोड़ कमा चुकी है. ट्रेड एक्सपर्ट्स ने इसे हिट करार दिया है.

लुका छुपी ने पहले सात दिन में 50 करोड़ कमाए थे. जबकि 75 करोड़ कमाने में 14 दिन लग गए. देखना होगा कि फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन कहां तक जाता है.

तीसरे हफ्ते भी टोटल धमाल की कमाई उल्लेखनीय रही. इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर कॉमेडी ड्रामा ने पहले हफ्ते 94.55 करोड़ कमाए थे. जबकि दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 38.05 करोड़ और तीसरे हफ्ते 13.11 करोड़ कमाई हुई. ये फिल्म भारतीय बाजार में तीन हफ़्तों में कुल 145.71 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

Advertisement

अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा के अभिनय से सजी टोटल धमाल ने पहले तीन दिन में 50 करोड़, पांच दिन में 75 करोड़, नौ दिन में 100 करोड़, 12 दिन में 125 करोड़ की कमाई का बेंचमार्च पार किया. फिल्म चौथे हफ्ते में आसानी से 150 करोड़ कमा लेगी.

Advertisement
Advertisement