सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म 'बदला' बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से खड़ी है. फिल्म ने शुक्रवार को अच्छा कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने फिल्म के कलेक्शन के ताजा आंकड़े शेयर किए है. मूवी ने 8 वें दिन 3.75 करोड़ की कमाई की है. वहीं फिल्म लुका छुपी भी बॉक्स पर अच्छी कमाई कर रही है.
तरण आर्दश के ट्वीट के मुताबिक, बदला अब तक कुल 41.75 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 49.26 करोड़ है. बदला की अब तक की कमाई उल्लेखनीय है. फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 5.04 करोड़, शनिवार को 8.55 करोड़, रविवार को 9.61 करोड़, सोमावर को 3.75 करोड़ रुपये कमाए. वहीं मंगलवार को 3.85 करोड़, बुधवार को 3.55 करोड़ और गुरुवार को 3.65 करोड़ का बिजनेस किया. शुक्रवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ की कमाई की.
#LukaChuppi maintains a strong grip on [third] Fri... Absence of major film/s this week is benefiting holdover titles... Expect substantial growth on [third] Sat and Sun... [Week 3] Fri 1.62 cr. Total: ₹ 76.86 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 16, 2019
बदला फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अहम रोल में हैं. उनके अलावा फिल्म में अमृता सिंह भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म को शाहरुख कान की प्रोड्क्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेंमेंट ने प्रोड्यूस किया है.
#Badla is super-strong on Day 8... At par with Day 4 and better than Day 6 and 7... Biz should witness superb growth on [second] Sat and Sun... Should cross ₹ 50 cr in Weekend 2... [Week 2] Fri 3.75 cr. Total: ₹ 41.75 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 49.26 cr. 👍👍👍
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 16, 2019
#Badla has found appreciation in international markets... Packs an impressive total... Total after Week 1: $ 2.450 mn [₹ 16.94 cr]. Few territories yet to report...
USA+Canada: $ 845k
UAE+GCC: $ 1.07 mn
Australia: $ 163k
UK: $ 145k
RoW: $ 227k#Overseas
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 15, 2019
वहीं फिल्म लुका छुपी ने पहले हफ्ते में 53.70 करोड़ की कमाई की. दूसरे हफ्ते फिल्म ने 21.54 करोड़ी की कमाई की. तीसरे हफते भी फिल्म की कमाई जारी है. फिल्म ने शुक्रवार 1.62 करोड़ की कमाई की. लुका छुपी अब तक 76.86 करोड़ कमा चुकी है. लुका छुपी में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी लिव इन रिलेशनशिप पर बेस्ड है.