scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर बदला: चार दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये

सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म बदला पहले हफ्ते में अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को वर्ड ऑफ़ माउथ का फायदा मिल रहा है.

Advertisement
X
बदला में  बच्चन और तापसी पन्नू
बदला में बच्चन और तापसी पन्नू

कहानी फेम सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी "बदला" ने ओपनिंग वीकेंड में उल्लेखनीय कमाई की. बदला वीकेंड की तरह वर्किंग वीक में स्ट्रांग नजर आ रही हैं. फिल्म ने सोमवार को भी अच्छा बिजनेस किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म कमाई के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं. तरण के मुताबिक़ सोमवार को बदला ने बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया. 

'बदला' ने बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में कुल 26.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. भारत में फिल्म का ग्रोस कलेक्शन 30 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. बदला ने शुक्रवार को 5.04 करोड़ कमाई के साथ ओपनिंग की थी. शनिवार को कमाई में अच्छी ग्रोथ के साथ 8.55 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं रविवार को फिल्म ने 9.61 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 23.20 करोड़ कमाए.बॉक्स ऑफिस पर कैप्टन मार्वल, लुका छुपी और टोटल धमाल जैसी फिल्मों के सामने इसे अच्छा कलेक्शन माना जा सकता है.

Advertisement

ओपनिंग वीकेंड की कमाई की बात करें तो तापसी और अमिताभ की इस फिल्म ने खुद की फिल्म पिंक का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. ओपनिंग वीकेंड में पिंक ने 21.51 करोड़ कमाए थे, जबकि बदला ने 23.20 करोड़ कमाई की. बता दें कि सस्पेंस थ्रिलर बदला में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अहम भूमिकाओं में हैं. अमृता सिंह भी अहम रोल में हैं. फिल्म को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेंमेंट ने प्रोड्यूस किया है.

View this post on Instagram

Bas issi ka toh intezaar tha producer ji @iamsrk! Bridging the gap between the truth and the lie, my personal favourite Badla poster, bahot khoob! #4DaysToBadla #BadlaUnpluggedEp1: Link in Bio @taapsee @sujoy_g @redchilliesent @iamazure @sunirkheterpal @AkshaiPuri @_gauravverma

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

View this post on Instagram

Those singing together selfies ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

View this post on Instagram

... गुड़िया के अंदर गुड़िया .. “ in recitation of my Father

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

View this post on Instagram

Kyun rabba iss qadar todeya ve, ke ik tukda na chhodeya. Listen to the heartwarming #KyunRabba from Badla. Link in Bio @Taapsee @sujoy_g @AmaalMallik @ArmaanMalik22 @kumaarofficial @redchilliesent @iamazure @zeemusiccompany

Advertisement

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

क्या है फिल्म की कहानी?

बदला एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने के इर्द-गिर्द घूमती हैं. फिल्म में तापसी का एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर दिखाया गया है. फिल्म तमाम ट्विस्ट और टर्न्स दिखाए जाते हैं. बदला में शुरू से अंत तक सस्पेंस बनाए रखा है.

Advertisement
Advertisement