scorecardresearch
 

#Baahubali2: 'कटप्पा' ने खुद बताया आखिर बाहुबली को क्यों मारा!

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा... इस अधूरे सवाल का जवाब #Baahubali2 की रिलीज से पहले ही मिल गया है...

Advertisement
X
Baahubali
Baahubali

'बाहुबली' की रिलीज के बाद से ही ये सवाल राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. अब इस सवाल का जवाब खुद कटप्पा ने ही दिया है.

फिल्म में कटप्पा का किरदार निभा रहे सत्याराज ने खुद बता ही दिया है कि उन्होंने बाहुबली को क्यों मारा. एक इंटरव्यू में सत्याराज ने बताया कि उन्हें पता था कि कटप्पा के किरदार को पॉपुलैरिटी मिलेगी, लेकिन यह अंदाजा नहीं था कि यह इतना फेमस होगा.

ग्रैंड तरीके से लॉन्च होगा 'बाहुबली 2' का ट्रेलर, नोट कर लें डेट

इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि कटप्पा पर बना हर चुटकुला उन्हें पता है और वो इन्हें पढ़कर खूब एंजॉय भी करते हैं. 'बाहुबली 2' का ट्रेलर मार्च में आ रहा है और इसी से थोड़ा हिंट मिल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. हालांकि असली जवाब देखने के लिए सबको 28 अप्रैल का इंतजार करना पड़ेगा. माना जा रहा है कि फिलहाल किसी को नहीं पता कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.

Advertisement

बाहुबली-2 का नया पोस्टर रिलीज, आते ही ट्विटर पर छाया

वहीं, 'बाहुबली' के इस सीक्रेट को बचाकर रखने के लिए राजामौली ने चार क्लाईमेक्स शूट किए हैं. और इन्हीं में से कोई एक फिल्म में जाएगा. हालांकि इस बारे में किसी को नहीं पता कि क्लाईमैक्स के किस ऑप्शन को चूज किया जाएगा.

बाहुबली 2: रिलीज से पहले कमाए 500 करोड़...

Advertisement
Advertisement