scorecardresearch
 

एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' ने महज 5 दिन में 215 करोड़ रुपये कमाए

एस.एस. राजामौली निर्देशित 'बाहुबली' ने रिलीज होने के बाद महज पांच दिनों में दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होकर नया रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisement
X
Film Baahubali
Film Baahubali

एस.एस. राजामौली निर्देशित 'बाहुबली' ने रिलीज होने के बाद महज पांच दिनों में दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होकर नया रिकॉर्ड बनाया है.

इसने दक्षिण भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होने का कीर्तिमान भी स्थापित किया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ ने बताया, 'यह सर्वाधिक तेजी से 200 करोड़ रुपये क्लब में शामिल होने वाली भारतीय फिल्म बताई गई है. दुनियाभर में मंगलवार तक इसकी कमाई 215 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई. सप्ताह के बाकी दिनों में भी इसकी कमाई में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई.'

250 करोड़ रुपये के बजट से बनी 'बाहुबली' में प्रभाष, राणा डग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया मुख्य किरदार में हैं. यह एक प्राचीन साम्राज्य को लेकर दो भाइयों के बीच संघर्ष की कहानी है.

फिल्म 10 जुलाई को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम चार भाषाओं में रिलीज हुई.फिल्म ने सभी भाषाओं में जबर्दस्त कमाई की है. फिल्म की इस अपार सफलता के लिए इस फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने फैन्स का ट्विटर पर शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement