scorecardresearch
 

फिल्म 'बाहुबली' ने तोड़े रिकॉर्ड, 100 करोड़ क्लब में शामिल

फिल्मकार एस. एस. राजामौली की हालिया रिलीज फिल्म 'बाहुबली-द बिगिनिंग' दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में सबसे तेजी से शामिल होने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

Advertisement
X
फिल्म 'बाहुबली'
फिल्म 'बाहुबली'

फिल्मकार एस. एस. राजामौली की हालिया रिलीज फिल्म 'बाहुबली-द बिगिनिंग' दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में सबसे तेजी से शामिल होने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

फिल्म ने रिलीज के दूसरे ही दिन 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे और अब यह फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ ने बताया, 'फिल्म 'बाहुबली' को 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने में महज दो दिन लगे. किसी भारतीय फिल्म ने इससे पहले यह रिकॉर्ड नहीं बनाया था. फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 140 करोड़ रुपये कमा लिए.'

फिल्म की कहानी एक प्राचीन राज्य में सत्ता के लिए दो भाइयों के संघर्ष के बारे में है. 250 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'बाहुबली' में प्रभाष, राणा डग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने काम किया है.

त्रिनाथ ने कहा कि अगर यह फिल्म इस हफ्ते भी सिनेमाघरों में छाई रहती है, तो यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी हिट साबित होगी.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement