'बाहुबली 2' ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और वो भारतीय सिनेमा की नंबर 1 ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में आठ दिनों में 266 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
भारत में बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन की कमाई...
28 अप्रैल को रिलीज हुई 'बाहुबली 2' ने पहले हफ्ते में बॉक्स बॉफिस पर वर्ल्डवाइड 860 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है. फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये है, जबकि भारत में ही फिल्म ने एक हफ्ते में 545 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली थी.
राजामौली का ऐलान, बाहुबली 2 के बाद अब बाहुबली 3 भी आएगी
'बाहुबली 2' ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आमिर खान की 'पीके' और 'दंगल', दोनों को ही पछाड़ दिया है और इसकी कमाई का आंकड़ा 800 करोड़ के पास पहुंच गया है. अभी तक वर्ल्ड वाइड सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड आमिर खान की 'पीके' के नाम है. 'पीके' ने 792 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'बाहुबली 2', 'पीके' के रिकॉर्ड को तोड़ने में बस 42 करोड़ रुपये पीछे है.
बाहुबली 2 ने कमाए 860 करोड़, पढ़ें 7 दिन में कैसे हुई रुपये की बारिश
फिल्म की ग्रॉस कमाई के आंकड़े...
ओपनिंग डे – 145 करोड़
दूसरे दिन – 382 करोड़
तीसरे दिन – 425 करोड़
चौथे दिन – 625 करोड़
पांचवें दिन – 710 करोड़
छठे दिन – 785 करोड़
सातवें दिन – 860 करोड़
आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.
पहले हफ्ते में ही सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'बाहुबली-2
'बाहुबली 2' को लेकर राजामौली को यूं तो बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे हैं. लेकिन रजनीकांत ने फिल्म को लेकर जो ट्वीट किया, वह सबसे अलग है.
साउथ के सिनेमा के भगवान, रजनीकांत ने 'बाहुबली 2' देखने के बाद ट्विटर पर लिखा - 'बाहुबली 2' मास्टर पीस है और भारतीय सिनेमा को इस फिल्म पर गर्व है. देखें ट्वीट -
Baahubali 2 ... indian cinema's pride. My salutes to God's own child @ssrajamouli and his team!!! #masterpiece
— Rajinikanth (@superstarrajini) April 30, 2017
THALAIVAAAA... Feeling like god himself blessed us... our team is on cloud9... Anything couldn't be bigger... 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 https://t.co/d9xSUQRJTI
— rajamouli ss (@ssrajamouli) April 30, 2017